29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Election: खगड़िया में महिला मतदाताओं, नये मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खगड़िया के चारों विधानसभा में मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया.

खगड़िया : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खगड़िया के चारों विधानसभा में मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया. अलौली व बेलदौर विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक और खगड़िया व परबत्ता में शाम के छह बजे तक वोट डाले गये.

इस दौरान सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात रहे. साथ ही कोरोना वायरस के नियमों के अनुसार मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, ग्लब्स की व्यवस्था की गयी थी.

सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही कई जगहों से इवीएम खराब होने की सूचना मिलने पर उसे बदल कर मतदान शुरू करवाया गया. इसके कारण कुछ मतदान केंद्रों पर एक से दो घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ.

कुछ मतदान केंद्रों पर बूथ बहिष्कार की सूचना के बीच अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. महिला मतदाताओं, नये मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया.

80 से 100 वर्ष तक के कई मतदाता भी मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी निभायी. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.

मतदान के दौरान डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार, प्रेक्षक सहित अन्य अधिकारी लगातार जायजा लेते रहे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें