बेलदौर: नयी दुल्हन का नाम अब मतदाता सूची में सेविकाएं जुड़वायेंगी. इस तरह का एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने से वंचित न हो, इसलिए इसकी जिम्मेवारी सेविकाओं को दी गयी है. उक्त निर्देश सीडीपीओ प्रीति कुमारी ने शनिवार को सेविकाओं की हुई मासिक बैठक में दिया.
बेलदौर बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं पिरनगरा में हुई अलग-अलग बैठकों में सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं से जानकारी ली. वहीं 30 जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक करने का निर्देश दिया.
परवरिश योजना की जानकारी देते हुए सीडीपीओ ने बताया कि इसके तहत आने वाले लाभार्थियों की सूची सर्वेक्षण कर तैयार करें. इस योजना के तहत चयनित किये जाने वाले बच्चों में अनाथ बच्चे, कुष्ठ रोगियों के बच्चों के साथ ही एचआइवी पीड़ितों के बच्चों को शामिल करने का निर्देश है. कहा कि निरीक्षण के क्रम में केंद्रों पर बच्चों की मानक उपस्थिति नहीं मिलने पर सेविका पर कार्रवाई की जायेगी. केंद्रों पर बच्चों, वृद्ध एवं नि:सहायों के आधार कार्ड बनवाने की चर्चा करते हुए कहा कि सभी सेविकाएं इस योजना के क्रियान्वयन के पहले इसकी सभी तैयारी पूरी कर लें. बैठक में सेविकाओं के अलावा एलएस सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी भी मौजूद थीं.