34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तेलंगाना से खगड़िया आयी पहली स्पेशल ट्रेन से निकले 18 कोरोना संदिग्ध

तेलंगाना के घटकेसर से 1276 प्रवासी मजदूरों को लेकर खगड़िया पहुंची पहली स्पेशल ट्रेन से 18 कोरोना संदिग्ध यात्री मिले हैं. सभी संदिग्ध यात्रियों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

खगड़िया : तेलंगाना के घटकेसर से 1276 प्रवासी मजदूरों को लेकर खगड़िया पहुंची पहली स्पेशल ट्रेन से 18 कोरोना संदिग्ध यात्री मिले हैं. सभी संदिग्ध यात्रियों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी संदिग्ध यात्रियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जायेगा. रिपोर्ट निगेटिव मिला तो प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटिन सेंटर भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार सर्वाधिक संदिग्ध सितामढ़ी जिले के मिले हैं, जिसमें सात सितामढ़ी, एक भागलुपर, एक बांका, दो अररिया, एक समस्तीपुर, एक खगड़िया, एक जमुई, एक मुंगेर, एक गोपालगंज तथा मधुबनी के प्रवासी मजदूर संदिग्ध हैं.

शहर में दिखा कर्फ्य जैसा नजारास्पेशल श्रमिक ट्रेन आने से पहले खगड़िया में कर्फ्यू जैसा नजारा दिख रहा था. शहर में एक भी लोग सड़क पर नजर नहीं आ रहे थे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. शहर में बखरी बस स्टैंड से बलुवाही तक एक भी लोग नजर नहीं आ रहे थे. शहर की सभी दुकानें बंद रही. यहां तक दवा से लेकर किराना तक की दुकानें बंद रही. शहर से जुड़े सड़कों को बैरिकेडिंग कर दिया गया था. सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में था पूरा जंक्शन श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचने से पहले खगड़िया जंक्शन का सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. स्टेशन के पूर्वी-पश्चिमि भाग में बैरिकेडिंग के पास पुलिस को तैनात किया गया था. सुबह से प्रभारी एसपी अश्विनि कुमार स्वयं जायजा लेते दिखे. जिले के अधिकांश थाने की पुलिस स्टेशन पर तैनात थे. शहर के राजेन्द्र चौक, बेंजामिन चौक, स्टेशन चौक, बखरी बस स्टैंड, बलुवाही बस स्टैंड,सन्हौली ढ़ाला पर पुलिस तैनात थे.

स्थिति यह था एक एक भी लोग सड़क पर नहीं निकल सकते थे. सिर्फ चारों ओर पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी आदि दिख रहे थे. आधे घंटे विलंब से पहुंची स्पेशल ट्रेन तेलंगाना के घटकेसर से 1276 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन बुधवार की सुबह आधे घंटे देरी से खगड़िया. पहुंची. मालूम हो कि बीते पांच मई की अहले सुबह घटकेसर स्टेशन से पहली स्पेशल श्रमिक ट्रेन खगड़िया के लिए चली थी. बुधवार को अपने निर्धारित समय 9.45 बजे से आधे घंटे विलंब से खगड़िया पहुंची. स्टेशन पर दिखा सोशल डिस्टेंसिंग स्थानीय जंक्शन पर स्पेशल ट्रेन पहुंचने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का पूरा इंतजाम किया गया था. ट्रेन से यात्रियों को उतरे ही माइकिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाये गये घेरे में रहने की अपील की जा रही थी. स्थानीय जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर ट्रेन खड़ी होते ही माइकिंग कर यात्रियों को घेरे के अंदर रहने की अपील करते रहे.

बनाया गया था 24 रजिस्ट्रेशन काउंटरस्थानीय जंक्शन पर रेल यात्रियों की रजिस्ट्रेशन के लिए 24 काउंटर बनाये गये थे. काउंटर पर तैनात कर्मियों द्वारा प्रवासी श्रमिकों का नाम, पता तथा मोबाइल नंबर लिखा जा रहा था. रजिस्ट्रेशन के बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. स्क्रीनिंग के बाद प्रवासी मजदूरों को प्लेटफाॅर्म से बाहर निकाला गया. स्टेशन परिसर के बाहर खड़े अधिकारियों व कर्मियों द्वारा सभी यात्रियों को बस पर चढ़ने के लिए कहा गया. बस पर चढ़ने से पहले भी लिखा गया नाम पता बिहार के विभिनन जिले के खगड़िया पहुंचे प्रवासी मजदूरों को गृह जिला के लिए बस पर चढ़ने से पहले कर्मियों को नाम पता व मोबाइल नंबर नोट कराना पड़ा. नाम पता नोट करने के बाद बसों को खगड़िया से संबंधित जिले के लिए रवाना किया गया. प्रवासी मजदूरों के लिए किया गया था भोजन व पानी की व्यवस्था तेलागंना से 24 घंटे के बाद खगड़िया पहुंचे प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की गयी थी.

ट्रेन रूकते ही प्रवासी मजदूरों का सबसे पहले रजिस्ट्रेशन किया गया. रजिस्ट्रेशन के बाद थर्मल स्क्रीनिंग किया गया. इसके बाद प्लेटफार्म से बाहर निकलने से पहले भोजन का पैकेट व पानी का बोतल दिया गया. शहर दिखा चकाचक, किया गया ब्लीचिंग का छिड़काव श्रमिक ट्रेन आने से पहले शहर के स्टेशन रोड के गढ्ढे को भर दिया गया. स्टेशन रोड,राजेन्द्र चौक,बखरी बस स्टैंड तक सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सड़क को पूरी तरह साफ सफाई कर मरम्मत किया गया. जिसके बाद सड़क के दोनों किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी गई थी. यहां तक कि मेडिकल की दुकानें भी बाजार में बंद रही, जबकि राजेंद्र चौक, बेंजामिन चौक, बखरी बस स्टैंड, जनता महावीर चौक, गांधी पार्क, संहौली ढाला सहित आधे दर्जन से अधिक जगहों पर बैरिकेडिंग किया गया था.

सभी जगहों पर आधे दर्जन पुलिस बल सहित मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे.ओवरब्रिज पर दिखा वाहनों की लंबी कतार रेलवे ओवरब्रिज पर जिले के पदाधिकारियों के वाहनों की कतार लग गयी. वहीं स्टेशन पर ट्रेन आने से पूर्व पूरी तैयारी कर ली गयी थी. जिला प्रशासन सहित रेलवे कर्मी ट्रेन के आने से पहले पूरी तरह मुस्तैद थे. स्टेशन के दोनों मुख्य द्वार से लेकर प्लेटफाॅर्म तक जिले के सभी थानों के सैकड़ों पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिसकी निगरानी सुबह से ही जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा किया जा रहा था. वहीं बाजार के मील रोड, एसडीओ रोड, एनएससी रोड, मिरग्यास चक, शहीद प्रभुनारायण चौक आदि सड़कों को पूरी तरह सील कर दिया गया था, जहां पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनात की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें