महिला संवाद: रोजगार के लिए महिलाओं ने उठायी लघु व कुटीर उद्योग लगाने की मांग

महिला संवाद: रोजगार के लिए महिलाओं ने उठायी लघु व कुटीर उद्योग लगाने की मांग

By RAJKISHOR K | June 8, 2025 7:35 PM

कटिहार जिले में महिला संवाद कार्यक्रम के 52 वें दिन को भी 36 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें करीब 8103 महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपनी बातों को प्राथमिकता से रखा. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने विशेष रूप से लघु और कुटीर उद्योग स्थापित करने की मांग की. उनका कहना है कि रोजगार एक बड़ी समस्या है. घर में एक व्यक्ति के कमाने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में अगर सरकार लघु और कुटिर उद्योग को बढ़ावा देती है तो बहुत मदद मिलेगी. पापड, अचार, मोमबत्ती, अगरबत्ती, बल्ब, सिलाई आदि से जुड़े व्यवसाय को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है. महिलाओं का कहना है कि इस प्रकार के व्यवसायों में महिलाएं हाथ बंटा सकती है. जिससे उनकी आमदनी बढ सकती है. इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा भी महिलाओं ने कई प्रकार की आकांक्षाएं मसलन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, वृद्धा पेँशन की राशि बढ़ाने, नल-जल से पानी की सप्लाई नियमित रूप से करने जैसी कई आकांक्षाएं व्यक्त की. महिलाओं की मांग व उनकी जरूरतों की इंट्री भी एप में की जा रही है. जिसकी वजह से इन समस्याओं के निपटारे भी होने लगे है. महिलाओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में चलाये गये योजनाओं पर चर्चाएं की गयी. संवाद में शामिल महिलाएं अपनी बातों को काफी मजबूती से रखने लगी है. उन्हें यह उम्मीद दिखने लगी है कि यहां अपनी आकांक्षाओं को रखने पर उसकी जल्द सुनवाई होगी. उसका जल्द निराकरण होगा. यही वजह है कि अब महिलाएं कार्यक्रम में आकर अपनी बातों को भी प्राथमिकता से रखने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है