बीस सूत्री की बैठक में रेफरल अस्पताल, राशन कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा

बीस सूत्री की बैठक में रेफरल अस्पताल, राशन कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा

By RAJKISHOR K | June 16, 2025 7:34 PM

– बीस सूत्री को जांच का अधिकार नहीं के सवाल पर सदस्यों ने किया हंगामा बरारी प्रखंड सभाकक्ष में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुशवाह की अध्यक्षता में शुरू की गयी. बैठक का संचालन बीडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने करते हुए सदस्यों को अपनी बात रखने एवं विभागीय अधिकारी को सवाल के जवाब से संतुष्ट करने को कहा. राशन कार्ड बिचौलिया के माध्यम से शीघ्र निष्पादन होता है. सदन की कार्रवाई में बकिया सुखाय में डीलरों की मनमानी चरम पर का मामला सदस्य उपेन्द्र ने उठाया. तीन किलो राशन बकिया सुखाय में दिया जा रहा है. जबकि बाहर रहे लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. मनरेगा योजना खेल मैदान में अनियमितता का मामला चन्द्रमोहन सिंह ने उठाया. बैसागोविंदपुर में मिट्टी भराई ईंट सोलिग कार्य पीओ ने बताया कि खेल मैदान स्कूल परिसर में किया जा रहा है जो अपूर्ण है. जल्द पूरा किया जायेगा. मनरेगा में 23- 24 का भुगतान नहीं हुआ है. नगर पंचायत में सफाई कर्मी घर घर कूड़ा का उठाव नही होता है. स्वच्छता के नाम पर छलावा. डस्टबीन प्रयाप्त नहीं है. मामला सदस्यों ने उठाया. सदस्य दुर्गेश चौधरी ने बिसनपुर में अस्पताल है. सुविधा नदारत व गरीबों की मृत्यु पर कबीर अंत्येष्ठि की राशि नहीं मिलती है. मामला सदन में रखा. सदस्य दीपक सिंह ने बैसागोविंदपुर में एक भी काम नहीं हुआ. दर्जनों बार लिखित दिया अधिकारी पर आरोप लगाया. सोलर लाईट खराब पड़ी है. कार्रवाई की मांग की. प्रखंड व पंचायत में जीम मद में 14 वीं षष्टम वित्तीय से एक करोड़ की योजना में भारी भ्रष्टाचार . जीम का पता नहीं. शिक्षा विभाग में उच्च विद्यालय में किये गये करोड़ की योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. चन्द्रमोहन सिंह ने रेफरल अस्पताल के जर्जर भवन को तोड़ने के स्वास्थ्य केआदेश विरोध में ध्वनि मतों से पारित करते हुए नये भवन बनाने के साथ पुराने भवन तोड़ने का प्रस्ताव लिया. प्रखंड सभाकक्ष में कई बार योजना लगी लेकिन ढाक के तीन पात वाली कहानी चरितार्थ हो रही. बीपीआरओ के बयान कि बीस सूत्री सदस्य योजना की जांच नहीं कर सकते पर सदस्यों ने एक साथ सरकार को त्याग पत्र देने पर हंगामा होता रहा. सदन में बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार ने सदन में बताया कि सभाकक्ष के लिए एक साउण्डलेस जेनरेटर अगली बैठक में लगा दिया जायेगा. बैठक में सीडीपीओ विभा कुमारी, पीओ सत्येन्द्र नारायण, डॉ मुशर्रफ हुसैन, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी स्वरा, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सिमरनजीत सिंह, उपाध्यक्ष विक्की कुमार साह, अजय कुमार भारद्वाज, मनोरंजन पाल, प्रियंका कुमारी, एमओ आदर्श कुमार अमन, जेई सहित सभी सदस्य एवं विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है