गड़ैया भंडारतल में फायरिंग कर फैलाया दहशत

जबरन धान की फसल चराया, तीन खोखा पुलिस ने किया बरामद

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:12 PM

थाना क्षेत्र के उत्तरी भंडारतल पंचायत के गड़ैया गांव के बहियार में किसानों की खड़ी धान की फसल में पूरण यादव सहित आधा दर्जन हथियार बन्द लोगों ने रिजवान की धान की फसल में भैस घुसा चराने लगा. किसान ने मना किया तो राइफल व कट्टा से कई फायर कर कहा अधिक बोलेगा तो मार देंगे. भयभीत किसान खेत से भाग गांव में पहुंचकर बरारी थाना एवं एसपी को फोन से गोलीबारी की घटना की जानकारी दी. बरारी थाना से अपर थानाध्यक्ष रंजन कुमार शर्मा, पुअनि विद्या चक्रवर्ती सहित पदाधिकारी व पुलिस के साथ गड़ैया गांव बहियार पहुंचकर घटना स्थल पर जानकारी ली. किसान एवं ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि बैडण्डा का अपराध किस्म का पूरण यादव, संतोष यादव, मंटू यादव, दीपक यादव आदि ने भैंस को फसल चरने से भगाने पर हथियार के साथ बहियार में आकर फायरिंग करने लगा. फायरिंग करते हुए लोगों को दौड़ाया और रिजवान को लाठी से प्रहार कर हाथ को जख्मी कर दिया है. साथ ही धमकाया कि भैंस को चरने से रोका तो जान से हाथ धोयेगा. बैडण्डा एवं गड़ैया के बीच घटना को लेकर पुलिस पूरी घटना क्रम को बारीकी से जांच की. इस दौरान पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. पुलिस फायरिंग करने वाले अपराधी किस्म की धड़पकड़ के लिए छापेमारी में लगी है. किसान रिजवान एवं ग्रामीण तौफीक आलम, तनवीर, कालू आदि ने पुलिस अधीक्षक से उक्त लोगों की गिरफ्तारी की अपील की. इधर देर शाम एसडीपीओ टू धमेंद्र कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया और किसानों को पूरी सुरक्षा देने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version