तेज रफ्तार पिकअप ने तीन को रौंदा, युवक व किशोर की मौत, महिला घायल

पोठिया ओपी क्षेत्र के एनएच 31 बखरी के समीप हुई सड़क दुर्घटना

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:03 PM

समेली. पोठिया ओपी क्षेत्र के एनएच 31 बखरी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक समेत 10 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी, जबकि दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पोठिया पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, मृतक चकला मौलाना नगर निवासी 32 वर्षीय कुंदन कुमार साह, कावर कॉलोनी हाट बरारी निवासी हृदय मंडल का 10 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार, जबकि घायल मृतक कुंदन साह की पत्नी खुशबू देवी के रूप में पहचान की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, समेली के चकला मौलाना नगर निवासी कुंदन साह कावर कॉलोनी हाट बरारी में हृदय मंडल के मकान में ज्वेलरी का दुकान करता था. बुधवार को डूमर स्थित शादी समारोह में हृदय मंडल अपने परिवार के साथ डूमर पहुंचा था. गुरुवार को पंकज साह अपनी पत्नी के साथ बाइक सवार होकर समेली से डूमर बुलाने गया था. कवर कॉलोनी हाट निवासी हृदय मंडल अपनी पत्नी के साथ टोटो पर सवार हो गया और 10 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार को अपने दोस्त कुंदन साह के बाइक पर बैठा दिया. इसी बीच बखरी के समीप बाइक रोककर टोटो का इंतजार कर रहा था. गेड़ाबाड़ी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने तीनों को रौंद दिया. कुंदन साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायल 10 वर्षीय किशोर एवं कुंदन साह की पत्नी खुशबू देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया. प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने घायल अनुज को कटिहार सदर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान अनुज ने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पोठिया थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, हितेश कुमार सदल बल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर भेज दिया. पोठिया पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version