सालमारी सोमवारी राजस्व हाट की जमीन अतिक्रमित
सालमारी सोमवारी राजस्व हाट की जमीन अतिक्रमित
बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित सोमवारी राजस्व हाट का डाक सबसे महंगे डाक के रूप में होता है. कटिहार जिले का राजस्व उगाही में सबसे अव्वल हाट की श्रेणी में है. हाट स्वामी द्वारा सड़कों पर दुकान लगवाये जाने के करण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम की समस्या उत्पनन होने से बाइक चालकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. दूरदराज से लोग जब हाट बाजार करने इसी मुख्य सड़क मार्ग से आते हैं. सब्जी मंडी में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर दुकान लगा दिये जाने के करण आये दिन जाम की समस्या रहती है. सालमारी थाना क्षेत्र के कई लोगों ने कहा सोमवारी राजस्व हाट का डाक कटिहार जिले में सबसे उच्च डाक वाला हाट है. हाट स्वामी द्वारा हाट के जमीन की पैमाइश नहीं कराये जाने के कारण सड़कों पर दुकानें लगती है. जाम की समस्या होती है. इस दिशा में हाट स्वामी को ध्यान देना चाहिए. वो ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों सहित जनप्रतिनिधियों ने कहा बारसोई एसडीओ सलमारी हाट की जमीन का पैमाइश कराते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किये जाने के निर्देश सीओ आजमनगर को देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
