रेडक्राॅस ने महिलाओं के बीच हाइजीन किट का किया वितरण

रेडक्रॉस संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्मदिन पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 10:13 PM

कटिहार. रेडक्रॉस सोसाइटी कटिहार की ओर से रेडक्रॉस संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्मदिन के मौके पर चेयरमैन अनिल चमरिया के नेतृत्व में महिलाओं के बीच हाइजीन किट का वितरण किया गया. रेडक्रॉस भवन में वितरण करते हुए चेयरमैन अनिल चमरिया ने कहा कि 8 मई 1828 को हमारे संस्थापक का जन्म हुआ था. उनके जन्मदिवस को मानव सेवा में उनके योगदान तथा रेडक्रॉस स्वयंसेवकों के सेवा भाव को याद करने के लिए विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप मनाया जाता है. उपाध्यक्ष डॉ रंजना झा ने कहा कि आज समाज के अंतिम पंक्ति पर विद्यमान लगभग 50 महिलाओं के बीच हाइजीन किट का वितरण किया गया. रेडक्रांस सचिव संतोष गुप्ता ने कहा इस आज यह संस्था पूरे विश्व में पीड़ित मानवता की सेवा का प्रतीक बन गया है. कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे, सह सचिव विवान सरकार ने कहा कि इस किट में नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन, सेनेटरी नैपकिन, टूथ ब्रश, पेस्ट, शेविंग किट, तेल आदि है. प्रबंध समिति सदस्य बबन झा ने लाभुकों के चयन में भूमिका निभायी. समारोह में प्रबंध समिति सदस्य बिमल सिंह बेगानी, पुरुषोत्तम मोदी, नरेश साह, देवराज शर्मा, आलोक सिंहा, विक्की जायसवाल, आदित्य अग्रवाल, रीना झा मौजूद थी. वालंटियर में संजय गुप्ता, पवन कुमार ने महती भूमिका निभायी.

आशाओं की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा

हसनगंज. प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में आशा दिवस के मौके पर आशा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ आरसी ठाकुर ने की. स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा की गयी तथा कार्यों की समीक्षा की गयी. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में आशा दिवस पर सभी आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. जिसमें सभी आशा कार्यकर्ताओं के बीच स्वास्थ्य विभाग तहत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. योजनाओं को धरातल पर बेहतर तरीके से कैसे लाया जाये. इस पर विचार विमर्श किया गया. क्षेत्र में चल रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा, नियमित टीकाकरण सहित स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कैसे बेहतर करें. इस पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर सुजीत कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version