तापमान बढ़ने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त
तापमान बढ़ने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त
कदवा आग उगलते धूप के प्रकोप से प्रखंड क्षेत्र के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. कुछ दिनों से तापमान बढ़ने के कारण क्षेत्र के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. सुबह होते ही कड़ाके की धूप हो जाती है. दस बजते-बजते लोगों का रास्तों पर निकलना मुश्किल हो जाता है. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से निकलते है. मजदूरी कर घर चलाने वाले मजदूरों के लिए इस तेज धूप में काम करना बहुत मुश्किल हो गया है. क्षेत्र के किसानों का भी जीना मुहाल हो गया है. कभी तो लगातार बरसात अब इतनी अधिक गरमी धूप होने से मखाने की खेती पर बुरा असर पड़ रहा है. अधिक धूप होने से मखाने की खेती मुरझाने लगी है. क्योंकि मखाने के खेतों में हमेशा पानी का लगा होना जरूरी है. उमस वाली गर्मी में अक्सर या तो बिजली कम रहती है. अगर बिजली रहती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. जिसके कारण किसान अपने खेतों के पटवन भी नहीं कर पाते है. क्योंकि लो वोल्टेज रहने के कारण मोटर चल ही नहीं पता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
