सड़क निर्माण को लेकर नगर निगम प्रशासन उदासीन: जन सुराज
सड़क निर्माण को लेकर नगर निगम प्रशासन उदासीन: जन सुराज
– नगर निगम कार्यालय के पास आज दिया जायेगा धरना कटिहार सड़क निर्माण की दिशा में अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने पर जन सुराज की ओर सोमवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. राज्य कोर कमिटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 20 जून 2025 को नगर निगम के नगर आयुक्त को एक पत्र देकर आग्रह किया गया था कि शहर के वार्ड नंबर दो के भेड़िया रहिका चौक, शमशेरगंज होते हुए कर्नल एकेडमी तक सड़क निर्माण का कार्य अविलम्ब शुरू कराया जाय. बरसात का मौसम आ चूका है. इस सड़क के बीच राजकीय पारा मेडिकल संस्थान संचालित है. जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पडता है. शमशेरगंज मुहल्ले में जाने का एक मात्र मार्ग यहीं है. जिसमें हजारों कि संख्या में लोगों का आवागमन होता है. स्थानीय नागरिकों कि वर्षों पुरानी मांग है. साथ ही पोलटेक्निक कॉलेज के बगल गौशाला महावीर मंदिर होते हुए प्राथमिक विद्यालय तक सड़क कि स्थिति भी काफी दयनीय है. उन्होंने कहा कि संबंधित सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय नागरिक वर्षों से मांग करते आ रहे है. यह बहुत ही शर्मनाक है. सड़क के निर्माण के लिए नागरिकों को मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक जाना पड़ा था. उन्होंने यह भी कहा कि गौशाला के सैकड़ों ग्रामीण बरसात में चार माह तक नेशनल हाईवे पर शरण लेते है. इतनी भयावह स्थिति होने के बावजूद नगर निगम प्रशासन चैन की नींद सो रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी जनहित से जुड़ी मांगों पर अबतक कोई कार्रवाई होने की स्थिति में सोमवार को जन सुराज की ओर नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
