कोढ़ा में करंट की चपेट में आने से मां व पुत्र झुलसे, हालत गंभीर
कोढ़ा में करंट की चपेट में आने से मां व पुत्र झुलसे, हालत गंभीर
कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर पंचायत के छोटी परमानंदपुर गांव में रविवार की संध्या एक दर्दनाक हादसा सामने आया. जहां एक किसान द्वारा खेत में पटवन के लिए की जा रही लापरवाही भरी बिजली आपूर्ति के चलते एक महिला और उसका 10 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही. मां- बेटे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. मेहनाजपुर पंचायत के परमानंदपुर गांव निवासी किसान नंदलाल मेहता ने अपने खेत में पानी पटवन के लिए बिजली के पोल से अवैध रूप से बिजली का तार जोड़कर लगभग एक किलोमीटर दूर तक नंगे तार से मोटर चला रहा था. बिजली का तार कई जगहों पर कटा हुआ था. घर के टीना में नंगा तार संपर्क में आने से करंट आ गया जो एक महादलित परिवार के घर के टेबल तक पहुंच गया. करंट की चपेट में आकर 30 वर्षीय खुशबू देवी और उनका 10 वर्षीय पुत्र राजवीर कुमार बुरी तरह झुलस गये. जो कि सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गयी. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों ने किसान के इस गैरकानूनी और लापरवाह रवैये की कड़ी निंदा की. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय. कनीय अभियंता सरवन कुमार ने बताया कि यदि किसान द्वारा इस तरह की लापरवाही की गई है तो मामले की जांच कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. घटना ने पूरे गांव में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
