बिहार विधान सभा इलेक्शन 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. 3 चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कटिहार जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान की तिथि का ऐलान हो गया है. बता दें कि पहले कटिहार, पूर्णियाँ जिले एक हिस्सा हुआ करता था. कटिहार जिला सन 1973 ई० में पूर्णियाँ जिला से विभाजित होकर एक सम्पूर्ण जिला बना. यहाँ का सबसे निकटतम हवाई अड्डा बागडोगड़ा (सिलीगुड़ी के निकट) हवाई अड्डा है. भारत के कई प्रमुख शहरों से कटिहार सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है. एनएच-31 इस जिले तक पहुंचने का सुलभ राजमार्ग है.इस जिले की जनसंख्या(2011 के जनगणना के अनुसार) 3 लाख 71 हजार 029 है.
कटिहार जिलान्तर्गत 7 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिनमें कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी व कोढ़ा शामिल है. चारो विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.