प्रावि नंनदीयार में मतदान केंद्र बनाने की मांग

प्रावि नंनदीयार में मतदान केंद्र बनाने की मांग

By RAJKISHOR K | March 27, 2025 6:36 PM

बलिया बेलौन बलिया बेलौन पंचायत के वार्ड आठ शिकारपुर, नौ नंनदीयार, दस पेलापुर लीलजीटोला,11 पेलापुर के मतदाताओं को तीन से पांच किमी की दूरी तय कर ढांगी व मरयासीहपुर वोट डालने जाना पड़ता है. मुखिया मेराज आलम ने बताया की प्राथमिक विद्यालय नंनदीयार में भवन सहित सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में यहां मदतान केन्द्र बन जाता है तो विशेष कर महिला एवं वृद्ध मतदाताओं को सुविधा मिलेगी. मतदान केंद्र दूर होने के कारण अधिकांश मतदाता वोट देने नहीं जाते है. डीएम, एसडीओ व बीडीओ से प्राथमिक विद्यालय नंनदीयार में मतदान केंद्र बनाने की मांग करते हुए कहा की यहां मदतान केन्द्र नहीं बनता है तो क्षेत्र के लोग विवश होकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे. स्थानीय वार्ड सदस्य सब्बर आलम ने बताया की इस क्षेत्र के लोगों को पांच किमी दुर मरयासीहपुर एवं तीन किमी दुर ढांगी जानना पड़ता है, लोगों की परेशानी को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय नंनदीयार में मतदान केंद्र बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है