बाइक सवार ने महिला को मारी जोरदार टक्कर, गंभीर रूप से घायल
बाइक सवार ने महिला को मारी जोरदार टक्कर, गंभीर रूप से घायल
प्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड के मुरली राम टोला गांव के समीप प्रखंड मुख्यालय से दुर्गापुर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बाइक सवार ने एक महिला को जोरदार टक्कर मारकर भाग गया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया था. जहां प्राथमिक उपचार किया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद कार्यरत डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया है. घायल महिला छाया देवी के पति अतुल मंडल ने बताया कि मुरली राम टोला गांव से बाहर उनकी पत्नी खेत गई थी. खेत से दुर्गापुर एवं अमदाबाद को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर खड़ी थी. उसी समय एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर अनियंत्रित रूप से तेज गति से आए एवं उसकी पत्नी को जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया कि ठोकर मारने वाले बाईक सवार मौके से फरार हो गया. उसे गंभीर स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया है. घायल महिला को कटिहार ले जाने की तैयारी किया जा रहा था. थ्रीनॉट के बट से मार किया घायल प्रतिनिधि, बरारी थाना क्षेत्र के बैसाखा घाट खलील अंसारी ने थाना में दिये आवेदन में बताया कि गुरुवार की सुबह जब घर में थे. तभी जब्बार, जहांगीर, सफीक सहित पांच लोग गाली ग्लोज करने लगा. थ्रीनॉट से गोली दागा. लेकिन फंस गया तो जान बची. इसी बीच थ्रीनॉट के बट से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. पुत्र शाहजहां बचाव में आया तो उसके साथ भी मारपीट किया. मेरे पास तीस हजार रुपया था वह भी छिन लिया. सुबह थाना को सुचित कर सीएचसी बरारी में उपचार के लिए आया. जहां डॉ रवि ने उपचार कर सदर अस्पताल रेफर किया. आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया. पुलिस जांच में जुटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
