चिराग के करीबी रहे मेयर हत्याकांड मामले में विधायक के रिश्तेदार समेत 4 हिरासत में, छापेमारी तेज

कटिहार के निवर्तमान मेयर (Katihar Mayor ) शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की बीते रात हुई हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. पुलिस ने 4 आरोपितों को हिरासत में ले लिया है. वहीं 11 नामजद समेत कई अज्ञात पर FIR दर्ज किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2021 2:20 PM

Katihar Mayor News: कटिहार के निवर्तमान मेयर (Katihar Mayor ) शिवराज पासवान (Shivraj Paswan) उर्फ शिवा पासवान की बीते रात हुई हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. हत्या (Bihar Mayor Death) के विरोध में जनआक्रोश के बीच पुलिस ने 4 आरोपितों को हिरासत में ले लिया है. वहीं 11 नामजद समेत कई अज्ञात पर FIR दर्ज किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

कटिहार के मेयर हत्याकांड (Katihar Mayor Murder) मामले में एक विधायक के रिश्तेदार का नाम भी सामने आया है. पुलिस ने मामले में फिलहाल 4 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें एक एमएलए (MLA )का रिश्तेदार भी शामिल है. अपराधियों ने गुरुवार रात को कटिहार के संतोषी चौक पर उनके घर के पास ही ताबतोड़ गोलियां दागकर हत्या कर दी थी. वहीं पुलिस ने जांच के दौरान संतोषी कॉलोनी मंदिर के ठीक बगल में रेलवे ट्रैक से दो पिस्टल को बरामद किया है.

एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मृतक के भाई के द्वारा 11 नामजद अभियुक्त समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ करायी गयी शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद चार्जशीट दायर कर इस कांड की स्पीडी ट्रायल कराई जायेगी. वहीं इस मामले को लेकर सूबे की सियासत तेज हो गयी है. विपक्ष सरकार पर हमलावर है. राजद(RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार में शासन-प्रशासन का इकबाल खत्म होने का आरोप लगाया है.

Also Read: बिहार: पंचायती कर लौट रहे कटिहार के मेयर पर अपराधियों ने चलायी ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

मेयर शिवराज पासवान को चिराग पासवान (Chirag Paswan) का करीबी बताया जाता है. चिराग ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए अपना दुख भी प्रकट किया और बताया कि 17 जुलाई 2021 को ‘आशीर्वाद यात्रा’ (Ashirwad Yatra )के दौरान कटिहार में मुलाकात हुई थी. चिराग ने इस घटना का जिक्र कर सरकार के सुशासन के दावे पर हमला बोला है. वहीं भाजपा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में क़ानून व्यवस्था बहुत अच्छी स्थिति में है. कोई भी अपराधी बचकर नहीं जाएगा. यह RJD का ज़माना नहीं है. अगले 1-2 दिन में अपराधी पकड़े जाएंगे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version