छिनतई कांड के फरार अभियुक्त तफेजुल को गिरफ्तार नहीं कर पायी आजमनगर पुलिस
छिनतई कांड के फरार अभियुक्त तफेजुल को गिरफ्तार नहीं कर पायी आजमनगर पुलिस
– बैरंग लौट रही पुलिस ने किया बल प्रयोग एक जख्मी आजमनगर थाना क्षेत्र के जोकर पंचायत के जोकर गांव में गुरुवार को आजमनगर अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा के निर्देश पर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी सीताराम सिंह दल-बल के साथ आजमनगर थाना कांड संख्या 53/25 में फरार चल रहे नामजद तफिजुल की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी के लिए उसके गांव जोकर पंचायत के भटहवा टोला पहुंची थी. जहां ग्रामीण एवं पुलिस के बीच झड़प हो जाने पर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने आजमनगर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. अभियुक्त तफिजुल पिछले कई महीनों से फरार चल रहा है. यही कारण है कि लगातार पुलिस को बैरंग लौटना पड़ रहा है. बेटे के बदले पिता शेख घेतन को ही पुलिस अपनी गाड़ी में बैठा लिया था. जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश पनपन लगा. मामला तब बिगड़ गया जब परोस के तैयब आलम को आजमनगर पुलिस बल के एक जवान ने अपने बंदुक के कुंडे से मार दिया. खून निकलते ही ग्रामीण पुलिस पर टूट पड़ा. ऐसा ग्रामीणों का कहना है कि आजमनगर पुलिस को घेर लिया गया. हालांकि पुलिस की तरफ से यह कहा जा रहा है कि उनके तरफ से किसी तरह का कोई बल प्रयोग नहीं किया गया है. ग्रामीणों की भीड़ जुटने की वजह से अगर ठोकर लगी होगी तो घायल हुआ होगा है. लेकिन पुलिस की तरफ से किसी तरह का बल प्रयोग नहीं हुआ है. प्रभारी अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा कि थाना में पदाधिकारी सीताराम सिंह कांड संख्या 53/25 के फरार चल रहे अभियुक्त तफिजुल के होने की सूचना पर गिरफ्तारी के लिए दल-बल के साथ पहुंची थी. जहां पर इस तरह की बातें हुई हैं लेकिन पुलिस की तरफ से किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
