संगठन को सक्रिय व लोगों से सीधा संवाद करने की रणनीति बनी

संगठन को सक्रिय व लोगों से सीधा संवाद करने की रणनीति बनी

By RAJKISHOR K | June 15, 2025 7:40 PM

कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के महीनाथपुर पंचायत के परमानंदपुर गांव जदयू के राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार वर्मा पहुंचे. कोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा उर्फ बिट्टू मुखिया के आवास पर एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि लोकसभा चुनाव 2024 में जदयू को कटिहार और पूर्णिया सीट पर जो हार मिली. वह विधानसभा में दोहराई न जाय. जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय करने और मतदाताओं के बीच सीधा संवाद कायम करने की रणनीति बनायी गयी. संतोष कुशवाहा, पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को पंचायत और वार्ड स्तर तक मज़बूत करने के लिए निरंतर बैठक और जनसंपर्क आवश्यक है. राष्ट्रीय सचिव मनीष वर्मा ने कहा कि जदयू का जनाधार मजबूत है. ज़रूरत है तो केवल संगठनात्मक सक्रियता और समन्वय की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है