कटिहारः गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में सदर प्रखंड के डेहरिया पंचायत के किसानों ने फैलिन तूफान से प्रभावित फसलों की झती पूर्ति नहीं मिलने की शिकायत की. डीएम की अनुपस्थिति में जनता दरबार का संचालन एडीएम अशोक झा ने किया. किसानों ने बताया कि फैलिन तूफान से प्रभावित किसानों की क्षतिपूर्ति के लिए जो सूची बनायी गयी थी. उसमें 50 प्रतिशत के लगभग किसानों का नाम छोड़ दिया गया है.
किसानों ने बताया कि जिन किसानों का फसल बर्बाद हुआ, उनका नाम तक दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के ससुर का नाम धान क्षतिपूर्ति में क्रम संख्या 11 पर (चेक भुगतान सूची में) एवं पति का क्रम संख्या 12 पर (चेक भुगतान सूची में) साथ ही देवर का नाम क्रम संख्या 27 में. पुन: ससुर का नाम केला क्षतिपूर्ति सूची में क्रम संख्या 16 पर दर्ज है. न तो उनका ससुर केला का खेती किए हैं और न ही उसका पति धान का खेती किये है. पारिवारिक सूची में पंचायत समिति के पति पांच भाई है.
किसानों ने बताया कि किसान सलाहकार एवं एसएमएस विनोद कुमार से इस संबंध में बात करने के लिए गए, तब उन्होंने कहा कि आप लोगों को कुछ नहीं मिलेगा. इस संदर्भ में बीएओ प्रदीप झा ने बताया कि आवेदक किसानों का नाम सब्जी फसल क्षतिपूर्ति चयनित सूची में अंकित है. सब्जी क्षतिपूर्ति की राशि अभी उपलब्ध नहीं हो पायी है. आवेदक किसानों में कुछ का नाम धान एवं केला फसल क्षतिपूर्ति सूची में दर्ज है तथा शेष किसानों का नाम सब्जी फसल क्षतिपूर्ति में दर्ज है. सब्जी फसल क्षतिपूर्ति की राशि उपलब्ध होने पर अनुदान राशि वितरण कर दी जायेगी.