कटिहारः लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में शुक्रवार को महिला के साथ छेड़खानी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को सीमांचल एक्सप्रेस में फिर एक महिला के साथ छेड़खानी किया गया. आरोपी वेंडर है. महिला यात्री के विरोध करने पर भी उक्त वेंडर जबरन अपना समान बेचने की जिद पर अड़ा रहा.
कोच में बैठे अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया तो वेंडर ने अन्य वेंडरों की मदद से उक्त कोच के दो-तीन रेल यात्री की पिटाई भी कर दी. जानकारी मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष के निर्देश पर आरोपी वेंडर जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
आनंद बिहार से वाया कटिहार होकर जोगबनी जाने वाली ट्रेन के कोच संख्या सात के बर्थ 10 पर बैठी अररिया निवासी पीड़िता अपने अन्य परिजनों के साथ नयी दिल्ली से अररिया अपने घर जा रही थी. कटिहार स्टेशन से पहले उक्त वेंडर पीड़िता के बगल में बैठ गया.
महिला यात्री का आरोप है उसके अन्य परिजन इधर-उधर बोगी में थे. उसे अकेली समझ कर ही वेंडर उसके पास बैठा और बदतमीजी की. इसे देख कोच में बैठे दूसरे यात्री हंगामा करने लगे तो वेंडर ने अपने और साथियों को बुला लिया और विरोध कर रहे यात्रियों की पिटाई कर दी. कटिहार स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी तो जीआरपी को सूचना दी गयी. तत्काल आरोपी वेंडर जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि अन्य वेंडर फरार होने में सफल रहे.