अब टिकट के लिए कैश की जरूरत नहीं : मिश्रा

कटिहार : कटिहार रेलमंडल में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे कैशलेश को बढ़ावा देने के लिए पोइंट ऑफ सेल मशीन को बुकिंग काउंटर में इंस्टॉल किया गया. इससे रेल यात्री अपने डेबिट कार्ड से टिकट बुकिंग करा सकते हैं. इससे रेलयात्रियों सहित रेल कर्मियों के समय की बचत होगी. साथ-साथ यात्रियों को कैश के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 1:37 AM

कटिहार : कटिहार रेलमंडल में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे कैशलेश को बढ़ावा देने के लिए पोइंट ऑफ सेल मशीन को बुकिंग काउंटर में इंस्टॉल किया गया. इससे रेल यात्री अपने डेबिट कार्ड से टिकट बुकिंग करा सकते हैं. इससे रेलयात्रियों सहित रेल कर्मियों के समय की बचत होगी. साथ-साथ यात्रियों को कैश के झंझट से निजात भी मिलेगी. इस अवसर पर सीनियर डीसीएम श्री मिश्रा के साथ एसीएम विश्वजीत दास, सीएमआइ अशोक कुमार सिंह, सीआरएस श्री चौधरी,

सीटीटीआइ अभिजीत कुमार सहित कई वाणिज्य कर्मी मौजूद थे.

नकदी के झंझट से मिलेगी मुक्ति : कटिहार रेलमंडल में भी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कैशलेस सुविधा की शुरुआत शुक्रवार को सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने पीओएस मशीन इनस्टॉल करवा कर किया. इस संबंध में सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार मिश्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इसके शुरू हो जाने से अब यात्रियों को टिकट लेते समय नकद लेन-देन का प्रावधान धीरे-धीरे समाप्त हो जायेगा.
यात्री सीधा अपना क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर आरक्षण पीआरएस काउंटर से करा पायेंगे. इससे यात्रियों व रेलकर्मी दोनों का ही समय की बचत होगी. साथ ही साथ पूरा ट्रांजेक्शन ऑनलाइन अपडेट रहेगा.
लगेगी 85 पीओएस मशीन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैशलेस घोषणा के बाद से रेल में भी इस सिस्टम को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे रेल प्रशासन की ओर से कटिहार रेल मंडल डिवीजन में कुल पचासी पॉइंट ऑफ सेल मशीन लगायी जानी है. इसमें कटिहार स्टेशन सहित बारसोई, किशनगंज, रायगंज, सिलीगुड़ी, न्यू जलपाइगुड़ी आदि स्टेशनों को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version