हसनगंज : तीन दिनों तक लगातार बिन मौसम बरसात से जहां ठंड में वृद्धि हुई है. वहीं किसानों में खुशी का माहौल है. इस बरसात से मक्का, गेहूं, दलहन आदि की फसलों को जहां फायदा हुआ है. वहीं आलू व गेहूं में लग रही बाली वाली फसलों को काफी नुकसान, सुरेश कुमार राय, रामप्रीत सिंह, निशार अहमद, छोटू आदि किसानों ने बताया कि इस बरसात से पिछात गेहूं को काफी नुकसान हुआ है.
वहीं आलू के लत की भी गलने की संभावना बढ़ गयी है. ऐसे में आलू की खेती करने वाले कृषकों को लागत पूंजी भी निकाल पाना असंभव है.