17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद ने शरबत पिला कर अनशन समाप्त कराया

कटिहारः जिले के डंडखोरा प्रखंड के पहाड़पुर घाट में पूल निर्माण की मांग को लेकर डंडखोरा विकास मंच के द्वारा अनशन व धरना कार्यक्रम का आयोजन पहाड़पुर घाट के समीप किया गया. इस दौरान अनशन पर बैठे मंच के सदस्यों एवं ग्रामीणों को युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू […]

कटिहारः जिले के डंडखोरा प्रखंड के पहाड़पुर घाट में पूल निर्माण की मांग को लेकर डंडखोरा विकास मंच के द्वारा अनशन व धरना कार्यक्रम का आयोजन पहाड़पुर घाट के समीप किया गया. इस दौरान अनशन पर बैठे मंच के सदस्यों एवं ग्रामीणों को युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शरबत पिला कर अनशन समाप्त कराया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड प्रमुख सूरज कुमार साह ने किया. बड़ी तादात में मौजूद जन समूह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर सरकार पुल बनाने की पहल नहीं करती है तो निर्णायक संघर्ष किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि अगर यहां के लोग श्रमदान करने के लिए तैयार रहे तो वह युवा शक्ति के कोष से पांच लाख रुपया यहां के पुल निर्माण के लिए देंगे. श्री यादव ने कहा कि जिद्द व जुनून से ही कोई आंदोलन सफल हो सकता है. डंडखोरा विकास मंच की मुहिम की सराहना करते हुए पूर्व सांसद श्री यादव ने कहा कि आजादी के बार स्वराज के लिए आंदोलन हुआ. इसके बाद जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में संपूर्ण क्रांति का आंदोलन हुआ लेकिन परिणाम क्या निकला. यह सबको पता है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमारे पूर्वजों ने किस तरह के स्वराज का सपना देखा था.

गैर बराबरी, नक्सली, भूख, बेकारी, जैसी समस्या आजादी के बाद की स्थिति को खुद बंया करती है. उन्होंने कहा कि पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय, थाना में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दलाली से लोगों को मुक्ति दिलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति से योजना व विकास का खाका तैयार किया जाना चाहिये. युवा शक्ति यही काम कर रही है. इस अवसर पर मंच के संजय कुमार सिंह, अजय यादव, टंकनाथ झा, पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, श्रवण सन्यासी, सुबोध विश्वास, देव नारायण पोद्दार, श्यामानंद झा, अजरुन शर्मा, कमल यादव, उपप्रमुख राकेश कुमार, कपिल मिश्र, संजीव चौहान, श्याम ठाकुर, नरेश कुमार, अखिलेश राय, वार्ड सदस्य हरिमोहन सिंह, सिकंदर मंडल, राजेंद्र मंडल, सुरेश मंडल, तेतरी देवी, उपेंद्र मंडल, पलटन, कंचन दास, गिरिजानंद यादव, अवधेश मंडल, दीपक गुप्ता, विनोद विक्रम गुप्त आदि संबोधित किया. मौके पर पूर्व सांसद श्री यादव के साथ मनसाही प्रमुख अमित भारती, नैयर खान, अरमान मंजर, कुमार गौरव सहित कई लोग मौजूद थे.

पूर्व सांसद ने कार्यक्रम के बाद उपविकास आयुक्त से पुल निर्माण को लेकर बातचीत किया. डीडीसी ने इस दिशा में पहल करने का भरोसा दिया है. मंच के अध्यक्ष विजय झा, सचिव आलोक मंडल, श्रवण सन्यासी ने संबोधित करते हुए पहाड़पुर घाट से होने वाले कठिनाई से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें