कटिहार: भारतीय खाद्य निगम के कैटेगरी तीन व चार के कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण कटिहार स्थित एफसीआइ गोदाम में माल लदान व खाली करने का काम ठप रहा. मुख्य द्वार पर बैठकर कर्मचारियों ने धरना दिया. इस कारण एक भी ट्रक को गोदाम के अंदर नहीं जा सकी. यहां तक कि मैनेजर डीपो कृष्ण कुमार साह को भी गेट के अंदर जाने नहीं दिया गया. 40 प्रतिशत कैफेटेरिया एलाउंस व रिक्त स्थानों की बहाली की सहित सात सूत्री मांग को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल की थी. इसके पूर्व भी आंदोलन के कई कार्यक्रम जैसे काला बिल्ला लगाना, लंच टाइम में नारेबाजी करना, क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना देना, वर्क रूल के तहत काम करना आदि कार्यक्रम किये गये, लेकिन प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. एफसीआइ एक्सीक्यूटिव स्टाफ यूनियन के यूनिट सचिव उदयनाथ झा व भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ के इकाई सचिव बिनोद कुमार चौधरी ने बताया कि भारत सरकार व एफसीआइ प्रबंधन कर्मचारियों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. उन्होंने बताया कि एफसीआइ की तरफ से सीडब्ल्यूसी के गोदामों का किराया दिया जाता है और सारा सीडब्ल्यूसी भारतीय खाद्य निगम के ऊपर निर्भर है. इसमें काम कर रहे सभी कर्मचारियों को नयी पेंशन स्कीम और चालीस प्रतिशत कैफेटेरिया स्कीम दोनों का लाभ दे दिया गया, लेकिन तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी इससे वंचित हैं. जबकि एफसीआइ में ही श्रेणी एक और दो के कर्मचारी को यह लाभ दिया जाता है. संघ ने नयी पेंशन स्कीम लागू करने, स्टोरेज नुकसान के नाम में सुधार करने और मार्ग हानि के नुकसान को कंट्रोल करने के लिये एजेंसी नियुक्त करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रोन्नति देने, सेवानिवृत कर्मचारियों को वर्तमान कर्मचारियों की ही तरह मेडिकल सुविधा देने, मृतक कर्मचारी के परिजन को नौकरी देने, कैटेगरी तीन और चार के रिक्त स्थानों पर बहाली करने आदि की मांग के समर्थन में हड़ताल पर है. इस अवसर पर रामदेव सिंह, गोपाली यादव, जगदीश रजक, अशोक कुमार झा, शंकर लाल झा, मुकेश प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश ठाकुर, बच्चू दास नोनीया, रामनाथ ठाकुर, गुलाब चंद पासवान, बनारसी मंडल, रामचंद्र मिस्त्री, मोहन लाल, रामनाथ जयसवाल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
हड़ताल : एफसीआइ गोदाम से नहीं हुआ अनाज का उठाव
कटिहार: भारतीय खाद्य निगम के कैटेगरी तीन व चार के कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण कटिहार स्थित एफसीआइ गोदाम में माल लदान व खाली करने का काम ठप रहा. मुख्य द्वार पर बैठकर कर्मचारियों ने धरना दिया. इस कारण एक भी ट्रक को गोदाम के अंदर नहीं जा सकी. यहां तक कि मैनेजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement