9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के सामने पुलिस लाचार

अपराधियों के सामने पुलिस लाचारलगातार हो रही लूट की घटनाओं से व्यवसायी व आमलोगों में दहशतपुलिस की कार्यशैली पर उठ रही अंगुली प्रतिनिधि, कटिहारशहर में गुंडाराज स्थापित हो गया है. बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार का दिन जहां पुलिस के लिए काला दिन रहा वहीं अपराधियों के […]

अपराधियों के सामने पुलिस लाचारलगातार हो रही लूट की घटनाओं से व्यवसायी व आमलोगों में दहशतपुलिस की कार्यशैली पर उठ रही अंगुली प्रतिनिधि, कटिहारशहर में गुंडाराज स्थापित हो गया है. बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार का दिन जहां पुलिस के लिए काला दिन रहा वहीं अपराधियों के लिए बल्ले-बल्ले रही. शहर में अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर दो अलग-अलग स्थानों पर 10.70 लाख रुपये लूट लिये. इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर अब अंगुली उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि पुलिस निकम्मी हो गयी है. पुलिस आमलोगों व व्यवसायियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. दरअसल, शनिवार को भी शहर में भारत गैस एजेंसी में 3.50 लाख की लूट की घटना को अपराधियों ने दिनदहाड़े ही अंजाम दिया था. एक दिन बाद ही सोमवार को पहली घटना सहायक थाना से महज 20 कदम की दूरी पर एक कपड़ा व्यवसायी के कर्मी से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर दो लाख लूट लिया. दूसरी घटना शहर के व्यस्तम इलाके अमलाटोला में चाणक्या टावर के निकट मोबाइल व्यवसायी से आठ लाख 70 हजार रुपये लूट लिये. इस लूट की घटना के दौरान अपराधियों ने हवा में चार राउंड फायरिंग भी की है. सोमवार को हुई दोनों लूट की घटना भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई है. लोग पूछ रहे क्या शहर में गुंडा का है राज शहर में लगातार हो रही लूट की घटना से आम लोगों व व्यवसायियों में आक्रोश है. अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. जिस तरह अपराध बढ़ा है उसे देखते हुए कोई व्यक्ति अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. हर किसी को लगता है कि कब क्या हो जायेगा कहना मुश्किल है. शहर में पुलिस की नहीं होती गश्ती शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है, लेकिन पुलिस की कार्यशैली में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है. प्रभात खबर ने रविवार की अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी कि पुलिस सुस्त व अपराधी चुस्त. इस खबर के छापने का उद्देश्य यह था कि पुलिस अपनी कार्यशैली में बदलाव लाये. हालांकि आमलोगों, जनप्रतिनिधि व व्यवसायियों ने खबर की तारिफ करते हुए सच लिखने के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद भी दिया था. इसके बावजूद शहर में कहीं भी पुलिस की गश्ती में कोई सुधार नहीं हुआ. यही वजह है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और अपराधी खुले आम लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ अपराधियों के सामने पुलिस लाचार बेखौफ अपराधियों के सामने पुलिस पूरी तरह से लाचार हो गयी है. सोमवार को कपड़ा व्यवसायी के कर्मी से दो लाख लूट की घटना सहायक थाना के निकट अपराधियों ने कर पुलिस को खुली चुनौती दी. नगर थाना से पांच मीटर की दूरी पर चाणक्या टावर के निकट सेमसंग कैफे गर्ल्स स्कूल रोड के मालिक राज केशरी बैंक में 8.70 लाख रुपये जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. शहर के बीचों-बीच इस लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. दोनों घटनाओं को देख कर लगता है कि अपराधियों के सामने पुलिस लाचार हो गयी है. वरीय पुलिस पदाधिकारी नहीं करते गश्तीएक बड़ा सच यह भी है कि कटिहार शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस के वरीय पदाधिकारी कभी भी गश्ती पर नहीं जाते हैं. वरीय पदाधिकारी अपने ऑफिस में बैठ कर रणनीति तैयार करते हैं और वहीं से आदेश जारी होता है. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी करते हैं. यदि एसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर जैसे पुलिस पदाधिकारी यदि नियमित रूप से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें, तो निश्चित रूप से अपराधियों में हड़कंप होगा और अपराध पर लगाम लगेगा. उनके भ्रमण करने से यह भी फायदा होगा कि थाना के पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में गश्ती कर रहे हैं या नहीं, वे खुद से देख पायेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. जिसके कारण अपराध बढ़ता ही जा रहा है. दिन में यह स्थिति है तो रात में क्या होगाजिस तरह शहर में दिनदहाड़े अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं उसे देख कर लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबकने को विवश हो रहे हैं. सोमवार को कुछ यही स्थिति बाजार में रही. शाम होते ही दुकानदारों व व्यवसायियों ने सुरक्षा के लिहाज से समय से पहले ही दुकान को समेटना उचित समझा. शाम होते ही व्यवसायी घर में दुबकने को विवश हो गये. बढ़े अपराध से खास कर घर की महिलाएं व वृद्ध लोग परेशान हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें