14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म

रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म फोटो नं. 31 कैप्सन-स्टेशन पर महिलाएं.प्रतिनिधि, प्राणपुरप्राणपुर रोड स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही एक प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार कटिहार-मालदा रेलखंड के प्राणपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को कटिहार […]

रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म फोटो नं. 31 कैप्सन-स्टेशन पर महिलाएं.प्रतिनिधि, प्राणपुरप्राणपुर रोड स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही एक प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार कटिहार-मालदा रेलखंड के प्राणपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को कटिहार से मालदा की ओर जानेवाली पैसेंजर गाड़ी से सड़क सुविधा नहीं होने के कारण सहजा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में प्रसव कराने के लिए जा रही थी. इस क्रम में स्टेशन पर उतरते ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया. पीड़िता की भाभी फिरोजा बीवी, बड़ी दादी तेतरी बीवी एवं बड़े दादा जी मो यूसुफ ने बताया कि राहना के मायके सहजा गांव में है. ससुराल भागलपुर है. अपने मायके से सड़क सुविधा के अभाव में पैसेंजर गाड़ी से प्रसव कराने के लिए प्राणपुर अस्पताल लाये जा रहे थे. इधर, ग्रामीणों में आक्रोश है कि सहजा से अस्पताल महज पांच-छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सड़क के अभाव में पैसेंजर गाड़ी एवं 20 किलोमीटर की दूरी तय कर आना पड़ता है. ग्रामीणों ने जांच कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें