कटिहार : सालमारी-आजमनगर सड़क मरम्मती का कार्य खबर छपने के साथ ही शुरू हो गया. इस पर लोगों ने हर्ष जताया है. विदित हो कि प्रभात खबर ने रविवार को अपने अंक में शीर्षक ओवर लोड वाहनों के परिचालन से सड़कें हो रही बदहाल को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
खबर प्रकाशित होने के साथ ही संबंधित कार्य एजेंसी ने सालमारी-आजमनगर पथ पर मरम्मती कार्य शुरू कर दिया है. आजमनगर प्रखंड प्रमुख मुख्तार अंसारी, बीडीओ पूरण साह, मुखिया संघ अध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह, जन सहयोग फाउंडेशन सचिव इंजीनियर शाह फैशल, प्राणपुर विधायक विनोद सिंह, प्रतिनिधि सालमारी चमक लाल सिंह, राकांपा शीर्ष नेता मोहन लाल अग्रवाल आदि ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सड़क मरम्मत हो जाने से आवागमन में सुविधा होगी.