7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीपी वद्यिा विहार में जूनियर वर्ग के बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

एसबीपी विद्या विहार में जूनियर वर्ग के बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञापन की खबर हैफोटो संख्या-1,2 कैप्सन-खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल बच्चे प्रतिनिधि, कटिहारएसबीपी विद्या विहार में मंगलवार को दूसरे दिन जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने अपना जौहर दिखाया. जूनियर वर्ग में नर्सरी, […]

एसबीपी विद्या विहार में जूनियर वर्ग के बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञापन की खबर हैफोटो संख्या-1,2 कैप्सन-खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल बच्चे प्रतिनिधि, कटिहारएसबीपी विद्या विहार में मंगलवार को दूसरे दिन जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने अपना जौहर दिखाया. जूनियर वर्ग में नर्सरी, केजी के बच्चों ने 25 मीटर पोटैरो रेस में बालक वर्ग में श्लोक प्रथम, पीयूष राज द्वितीय, ऋषव राज तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में लक्ष्मी प्रथम, कृति द्वितीय एवं विनीता तृतीय स्थान पर रही. जबकि बिस्किट रेस में प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें 50 मीटर रेस का आयोजन हुआ. बालक वर्ग में युवराज प्रथम, नितिन द्वितीय, रज्जाक तृतीय स्थान पर रहे. वहीं बालिका वर्ग में सौम्य प्रथम, भावना द्वितीय, कुमारी स्नेहा तृतीय पर रही. 25 मीटर फ्रॉग रेस बालक वर्ग में युवराज प्रथम, रुपेश द्वितीय, राजवीर तृतीय स्थान पर रहे. 25 मीटर पोटैटो रेस में बालिका वर्ग में भावना प्रथम, कुमारी स्नेहा द्वितीय एवं कृतिका तृतीय स्थान पर रही. जबकि तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने 75 मीटर रेस में क्रमश: दिगविज्ञांश प्रथम, बिट्टू द्वितीय, आयुष तृतीय, बालिका वर्ग में शशि प्रथम, मनीषा द्वितीय एवं शिफाली तृतीय स्थान पर रही. बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर मैदान में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अनुपम कुमार झा, राकेश कुमार, प्रशीला भगत, सुभाष चंद्र झा, माया ओझा, निशा सिंह, विंदु कुमारी, सीमा, साक्षी, तमन्ना, नजीमुद्दीन, शांति नारायण झा, बरूण कुमार झा, दीपक विश्वास, विवेक आनंद, विवेक कुमार, मानस गोपाल उपाध्याय, मनोरंजन सिंह, किरण कुमार आदि लोग मौजूद थे. कुमार सुखनंदन खेल शिक्षक एवं उत्तम कुमार गोअल कार्यक्रम प्रमुख ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें