17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलका : ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरी

फलका : ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरीफलका के मोरसंडा पंचायत स्थित छोटी चातर गांव की घटनाजांच में जुटी पुलिस, ग्रामीणों में चोरी की घटना से आक्रोश फोटो नं. 35,36 कैप्सन-जांच करने पहुंचे एसडीपीओ लालबाबू यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी, इसी मंदिर में स्थापित थीं लक्ष्मी व नारायण की मूर्ति प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के […]

फलका : ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की मूर्ति चोरीफलका के मोरसंडा पंचायत स्थित छोटी चातर गांव की घटनाजांच में जुटी पुलिस, ग्रामीणों में चोरी की घटना से आक्रोश फोटो नं. 35,36 कैप्सन-जांच करने पहुंचे एसडीपीओ लालबाबू यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी, इसी मंदिर में स्थापित थीं लक्ष्मी व नारायण की मूर्ति प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के छोटी चातर गांव में शुक्रवार की रात ठाकुरबाड़ी सार्वजनिक मंदिर से लाखों रुपये मूल्य की प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गयी. यह मूर्ति लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुरानी थी. ग्रामीणों के मुताबिक लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा का वजन लगभग 16 किलोग्राम था. सूचना मिलने पर फलका थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मंदिर का मुआयना किया तथा इस मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. पुजारी ने दी ग्रामीणों को सूचनाएसडीपीओ लालबाबू यादव, कोढ़ा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार व पोठिया ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे व मंदिर के पुजारी और जमीनदाता अयोध्या प्रसाद महतो के पुत्रों से सघन पूछताछ कर मंदिर की जांच-पड़ताल की. मंदिर के देखभाल करनेवाले सुबोध कुमार महतो व पुजारी रामकृष्ण मेहता ने बताया कि शाम आठ बजे पूजा कर ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी सोने के लिए घर चले गये. शनिवार की सुबह जब वह मंदिर पहुंचे, तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था. दरवाजे का ताला लटका हुआ था. साथ ही 16 किलोग्राम का भगवान लक्ष्मी व नारायण की दोनों अष्टधातु की प्रतिमा गायब थी. पुजारी ने फौरन ही मंदिर के बाहर आकर हल्ला किया. गांव के ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो देखा कि दोनों मूर्ति गायब थी. साथ ही एक छोटे पत्थर की मूर्ति जो भगवान शालिग्राम की थी, वह भी गायब थी. मूर्ति चोरी की खबर पूरे प्रखंड में आग की तरह फैल गयी. मंदिर का निर्माण 1857 में किया गया था तथा प्रतिमा की स्थापना भी उसी वर्ष की गयी थी. इस मंदिर में हर वर्ष सैकड़ों जोड़ियां की शादी होती है. मूर्ति की चोरी होने से इस क्षेत्र के लोग हतप्रभ हैं. इस मामले की तहकीकात की जा रही है. चोरी का खुलासा जल्द ही कर लिया जायेगा. प्रतिमा बरामद को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है. किसी भी हाल में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.लाल बाबू यादव, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें