कटिहार : मिरचाईबाड़ी स्थित एक होटल में बिहार सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अब्दुल जलील मस्तान ने पत्रकारों को संबोधित कर कहा कि आगामी 01 अप्रैल 2016 से सूबे में शराबबंदी चारणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा. सर्वप्रथम देशी शराब बंद किये जायेंगे. इसके लिए देशी शराब बनाने वाली फैक्टरियों को उत्पादन बंद करने की नोटिस दी जा रही है. देशी शराब एवं मशालेदार शराब को तत्काल बंद किया जा रहा है.
वहीं विदेशी शराब केवल निगम क्षेत्रों में ही दुकान खुलेंगे. साथ-साथ निगम क्षेत्र में वीयर बार खोलने के लिए लाइसेंस दिया जा सकेगा. जबकि देशी एवं मशालेदार शराब पूर्णत: बंद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में खुले विदेशी शराब की दुकानों में सीसी टीवी कैमरा लगेगा. जिसका मॉनेटरिंग डीएम एवं एसपी करेंगे. लोगों से अनुरोध होगा कि वे शराब पीना धीरे-धीरे कम एवं बंद करें. मंत्री श्री मस्तान ने कहा कि वे जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले धरना में शरीक होने के लिए कटिहार आये थे.
उन्होंने धरना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपमानित करने के लिए विरोधियों द्वारा नेशनल हेरॉल्ड जैसे झूठे मामले को कोर्ट में उठाया है और विरोधियों के इस कुचक्र के विरोध में तथा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के समर्थन में देश के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है.
इस मौके पर कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय, राकेश यादव, दिपेश कुमार वर्मा, विपिन चौधरी, नीरज यादव, विकास चौधरी आदि मौजूद थे.