जनता दरबार में फरियादियों की उमड़ी भीड़ फोटो- 2 कैप्सन, जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ प्रतिनिधि,कटिहारगुरूवार को आयोजित एस पी के जनता दरबार में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन की अनुपस्थिति में ए एसपी छोटेलाल प्रसाद ने जनता दरबार की कमान संभाला. जनता दरबार में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सात दर्जन से भी अधिक फरियादी न्याय को लेकर एएसपी छोटेलाल प्रसाद को आवेदन देकर न्याय की गुुहार लगाया. आवेदन में जमीनी विवाद, घरेलू विवाद में मारपीट, दहेज उत्पीड़न में प्रताड़ना, थाना में दर्ज कांड में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित अन्य मामलों के आवेदन एएसपी को दिये. आवेदन देने वालों में फलका थाना क्षेत्र के मानिक चंद मंडल पिता सुदामा मंडल पटवर टोला ने 244/15 में कार्रवाई नही करने को लेकर आवेदन दिया जिस केश के आई ओ मदन महतो है उसपर भी कई आरोप लगाये. अमदाबाद थाना क्षेत्र के एक आभा देवी (काल्पनिक नाम) पति शरबन मुखिया ने जितेंद्र मुखिया पिता रमेश मुखिया पर प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने व जबरन गर्भपात कराने को लेकर, कटिहार महिला थाना कांड संख्या 42/2015 में नामजद आरोपी को रजीकुल पिता टकलू को गिरफ्तार करने को लेकर, रूबी खातून पति जियाउल हक बस्तौल थाना प्राणपुर पति के द्वारा प्रताडि़त कर घर से निकाल देने को लेकर सहित अन्य कई मामलों को लेकर आवेदन दिये गये. एएसपी ने जनता दरबार में पड़े आवेदन के आलोक में संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
जनता दरबार में फरियादियों की उमड़ी भीड़
जनता दरबार में फरियादियों की उमड़ी भीड़ फोटो- 2 कैप्सन, जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ प्रतिनिधि,कटिहारगुरूवार को आयोजित एस पी के जनता दरबार में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन की अनुपस्थिति में ए एसपी छोटेलाल प्रसाद ने जनता दरबार की कमान संभाला. जनता दरबार में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सात दर्जन से भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement