कटिहार एमवीआइ के घर निगरानी का छापा आय से अधिक संपत्ति का मामला15 लाख 25 हजार सात सौ रुपये नकद बरामद जमीन व फ्लैट के कागजात मिले प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार के मोटर यान निरीक्षक (एमवीआइ) कौशल किशोर त्रिपाठी के बुद्धूचक आवास पर बुधवार की देर रात निगरानी टीम ने छापामारी की. निगरानी के डीएसपी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी में निगरानी की टीम को 15 लाख 25 हजार सात सौ रुपये नगद बरामद किये गये. जबकि बड़ी मात्रा में जमीन व फ्लैट के कागजात भी मिले. ग्रेटर नोयडा के फ्लैट के कागजात सहित 11 अलग-अलग बैंकों के पासबुक निगरानी टीम को छापेमारी में बरामद हुए. चार वर्ष में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कीएमवीआइ श्री त्रिपाठी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मामले में निगरानी की टीम ने छापेमारी की. उन पर आरोप है कि एमवीआइ ने चार वर्ष के नौकरी में अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. छापेमारी में निगरानी की टीम उनके आवास के सभी कमरों की तलाशी लेती रही. इस दौरान उनके आलमारी, गोदरेज आदि में रखे गये विभिन्न फाइलों को खंगाला गया. हालांकि छापेमारी में निगरानी टीम को क्या मिला है. इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. एक सप्ताह से खोज रही थी टीमनिगरानी टीम श्री त्रिपाठी को पिछले एक सप्ताह से खोज रही है. पिछले दिनों भी निगरानी टीम उन्हें कार्यालय व आवास पर दबोचने पहुंची थी. लेकिन त्रिपाठी इसके पहले ही फरार हो चुके थे. उस समय निगरानी की टीम ने उनके आवास को सिल कर दिया था. बुधवार की रात निगरानी की टीम करीब नौ बजे रात में बुद्धूचक आवास पर छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी में निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, शिवनारायण सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थी.15 लाख, 25 हजार, सात सौ नगद बरामदनिगरानी की टीम के द्वारा की गयी छापेमारी में 15 लाख 25 हजार सात सौ रुपये नकद बरामद किये गये हैं. जबकि बड़ी मात्रा में जमीन व फ्लैट के कागजात भी शामिल है. ग्रेटर नोयडा के फ्लैट के कागजात सहित 11 अलग-अलग बैंकों के पासबुक निगरानी टीम को छापेमारी में बरामद हुआ है.आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का दर्ज है मामला एमवीआइ कौशल किशोर त्रिपाठी ने 11 जुलाई 2011 को परिवहन विभाग में औरंगाबाद में मोटरयान निरीक्षक के पद पर योगदान दिया था. करीब साढ़े चार वर्ष के नौकरी में उन्होंने पत्नी, सगे संबंधियों के नाम पर पटना, मुजफ्फरपुर, दिल्ली जैसे शहरों में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है. निगरानी ब्यूरो ने त्रिपाठी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. उन पर एक करोड़, नौ लाख से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है. इसके पूर्व ही निगरानी की टीम ने सभी ठिकानों को सील कर दिया है.
BREAKING NEWS
कटिहार एमवीआइ के घर निगरानी का छापा
कटिहार एमवीआइ के घर निगरानी का छापा आय से अधिक संपत्ति का मामला15 लाख 25 हजार सात सौ रुपये नकद बरामद जमीन व फ्लैट के कागजात मिले प्रतिनिधि, कटिहारकटिहार के मोटर यान निरीक्षक (एमवीआइ) कौशल किशोर त्रिपाठी के बुद्धूचक आवास पर बुधवार की देर रात निगरानी टीम ने छापामारी की. निगरानी के डीएसपी विनय कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement