9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बढ़ रहे अपराध से आम लोग असुरक्षित

कटिहार : जदयू के पूर्व नगर जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य प्रमोद कुमार साहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिले में इन दिनों अपराध बढ़ गया है. इससे व्यवसायी, आमलोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अपराध की बढ़ी घटना को पुलिस रोकने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है. […]

कटिहार : जदयू के पूर्व नगर जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य प्रमोद कुमार साहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिले में इन दिनों अपराध बढ़ गया है. इससे व्यवसायी, आमलोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अपराध की बढ़ी घटना को पुलिस रोकने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि जब से एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन कटिहार में पदस्थापित हुए हैं. तब से जिला में अपराधिक गतिविधि और असामाजिक तत्वों की गतिविधि बढ़ गयी है. आये दिन आपराधिक घटनाएं घटित हो रहा है. जितने भी पिछले दिनों घटनाएं घटित हुई हैं,

उसका पुलिस उद्भेदन करने में असफल साबित हुई है. यही नहीं प्रतिदिन कटिहार शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे कि पूरे जिले के लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. जो एक चिंता का विषय है. आखिर क्यों पुलिस प्रशासन असफल साबित हो रही है. इससे सरकार की छवि खराब हो रही है. इसके पूर्व भी पुलिस अधीक्षक थे लेकिन इतने जाम की समस्याओं से लोगों को सामना नहीं करना पड़ता था. आये दिन किसी ने किसी बड़ी घटना घटित होती जा रही है. जिसके कारण जिले में अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया है और आम जनता में भय व्याप्त है.

श्री साह ने कहा कि सिर्फ थाना प्रभारी पर कार्रवाई और थाना प्रभारी के बदलने से ही अापराधिक घटना पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है. इसके लिए पूरे पुलिस प्रशासन को ईमानदारी पूर्वक कार्य करना होगा. तभी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. जिससे की सरकार की छवि खराब नहीं हो. उन्होंने कहा कि जिले में बढ़े अपराध को रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर अवगत भी कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें