21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलरामपुर में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात

बलरामपुर में जंगली हाथी ने मचाया उत्पातकई कच्चे घरों को पहुंचाया नुकसान, फसलों को किया बरबाद फोटो संख्या-32,33 कैप्सन-हाथी पहुंचा बलरामपुर, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में दहशत. प्रतिनिधि, बलरामपुर(कटिहार) झारखंड के जंगल से भटक कर आये जंगली हाथी ने बलरामपुर में जम कर उत्पात मचाया है. इस दौरान हाथी ने कई कच्ची घरों […]

बलरामपुर में जंगली हाथी ने मचाया उत्पातकई कच्चे घरों को पहुंचाया नुकसान, फसलों को किया बरबाद फोटो संख्या-32,33 कैप्सन-हाथी पहुंचा बलरामपुर, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में दहशत. प्रतिनिधि, बलरामपुर(कटिहार) झारखंड के जंगल से भटक कर आये जंगली हाथी ने बलरामपुर में जम कर उत्पात मचाया है. इस दौरान हाथी ने कई कच्ची घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, साथ ही सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को बरबाद कर दिया है. झारखंड से यह हाथी तीन दिन पूर्व ही कटिहार पहुंचा था. कटिहार के डंडखोरा, कदवा, प्राणपुर होते हुए पूर्णिया जिला में प्रवेश कर गया था. एक बार फिर पूर्णिया जिला से शनिवार की रात्रि कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के शरीफ नगर पंचायत क्षेत्र में घुसने से लोगों में दहशत का माहौल है. बलरामपुर के बालूगंज होते हुए शरीफनगर पंचायत में दर्जनों घरों को तोड़ते हुए मक्का फसल, धान और सरसों के फसल को नष्ट कर दिया. रात्रि करीब 10:30 बजे शरीफनगर पंचायत के हकीमनगर ग्राम में घुसने की खबर सुनते ही लोगों में काफी दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया और लोग हाथी देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया. इस तरह हाथी जिस गांव होते हुए गुजरा लोगों के रोतों की नींद उड़ गयी. हाथी के गांव में घुसने की खबर सुनते ही गांव के एक समाजसेवी अली हैदर उर्फ पिंटू ने इसकी सूचना बलरामपुर थाना को दी. हाथी के द्वारा दर्जनों घरों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है. जिन लोगों के घरों को तोड़ा है, उनमें से आमीर हुसैन ने बताया कि रात्रि करीब 10.30 बजे हमलोग सो रहे थे. अचानक दीवार टूटने की आहट मिली तो देखा कि हाथी अपने दांत और सूढ़ के बल से दीवार पर जोर का धक्का लगा रहा है. हाथी देख हमलोग शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल गये. अब्दुल रहीम, नजरूल हक के मिट्टी के घरों को तोड़ा है. अब्दुल रहमान, अब्दुल रज्जाक, मुजम्मील, बारीक, तसीबुल, तौसीफ आलम, जियाउल रहमान, कुर्बान अली ने बताया कि हाथी बालूगंज से सिंहागांव होता हुआ चिलहापाड़ा, हकीमनगर होते हुए करणदिघी पश्चिम बंगाल की ओर निकला है और वन विभाग बनमंखी के टीम शरीफनगर पहुंची थी. लोगों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के अलतापुर होते हुए नागर रायगंज जिला में जंगली हाथी के घुसने की खबर मिली है. फिर वन विभाग वाले टीम निकल गये. समाजसेवी पिंटू ने बताया कि हाथी ने लोगों के दिल में काफी दहशत फैला रखा है. लोग रात भर सोये नहीं. हाथी इस क्षेत्र से निकल जाने के पश्चात भी लोगों में काफी चिंता नजर आ रहा है. ग्रामीण कर रहे रतजगा बलरामपुर प्रखंड में शनिवार की रात जंगली हाथी के प्रवेश करने की सूचना के साथ ही लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. यह भी अफवाह फैल गयी कि हाथी ने कई घरों को क्षति पहुंचा दी है. इससे लोगों का दहशत और बढ़ गया. हाथी के भय से लोगों ने रतजगा कर रात बितायी. दरअसल वन विभाग की लापरवाही इस मामले में बनी हुई है. लगातार तीन दिनों से झारखंड के जंगल से भटक कर पहुंचा हाथी जिले में भटक रहा है. अभी तो उसने कच्चे घरों व फसलों को ही नुकसान पहुंचाया है, लेकिन यदि कोई अनहोनी हो जायेगा तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी. इस मामले में वन विभाग को संज्ञान में लेकर जंगली हाथी को जंगल तक छोड़ने की दिशा में पहल करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें