कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया वर्मा कॉलोनी के निकट मंगलवार की रात तीन अज्ञात अपराधियों ने घर जा रहे एक युवक से हथियार का भय दिखा कर बाइक, मोबाइल व नगद राशि लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सूचना उपरांत नगर थानाध्यक्ष ने शहर में पुलिसिया गतिविधि तेज कर दी. इस वजह से बाइक को अपराधियों ने बीएड कॉलोनी के समीप छोड़ कर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार गामी टोला निवासी नरेश सिंह का पुत्र विवेक सिंह उर्फ ज्वाला भौरा वाड़ी स्थित अपने निर्माणाधीन घर में सोने जा रहा था. इसी क्रम में वर्मा कॉलोनी के निकट चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसके मोबाईल व नगद राशि सहित बाइक लूट कर फरार हो गये. उक्त घटना की जानकारी विवेक ने अपने पिता सहित मित्र भाष्कर, निक्कू सिंह, व सुमित वर्मा को दिया. इन लोगों ने घटना की जानकारी अतिशीघ्र नगर थानाध्यक्ष के एन सिंह को दिया. थानाध्यक्ष के एन सिंह को सूचना मिलते ही .
श्री सिंह के निर्देश पर शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस गतिविधि तेज करने का निर्देश दिया. बाइक छोड़ फरार हुए अपराधी : शहर व शहर के बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस गतिविधि व चेकिंग अभियान चालू होने से अपराधी वापस शहर की ओर प्रवेश कर रहे थे. जिस क्रम में नगर थाना के अवर निरीक्षक मो इस्तेहाक सहित होमगार्ड के तीन जवान बीएड कॉलेज वाली रोड की ओर गस्ती लगा रहे थे. उसी क्रम में आगे से एक बाइक आते दिखी. अपराधियों ने रात्रि गश्ती कर रही पुलिसिया वाहन को भांप लिया और गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये.