आज निकलेगी कलश शोभा यात्रा -108 कुंडलीय विराट गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूरी फोटो नं. प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के जागेश्वर उच्च विद्यालय के विशाल मैदान में 108 कुंडलीय विराट गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी. 108 यज्ञ कुंड का निर्माण किया गया है. महायज्ञ के लिए मैदान सज कर तैयार है. गुरुवार को विशाल कलश यात्रा काढ़ागोला गंगा घाट से यज्ञ स्थल तक पहुंचेगी. गंगा-कोसी-बरंडी नदी त्रिवेणी संगम क्षेत्र ऐतिहासिक नगरी काढ़ागोला में पांच दिवसीय 108 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महायज्ञ संचालक सह संयोजक उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रात: विशाल कलश यात्रा सैकड़ों महिलाओं के साथ पूरी व्यवस्था में निकाली जायेगी, जो काढ़ागोला गंगा घाट से जल भर कर गायत्री महायज्ञ की शुरुआत की जायेगी. महायज्ञ में माता गायत्री के चौबीस रूपों की एक हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित होगी. इसके लिए चौबीस पंडाल का निर्माण किया गया है. यज्ञ आहूति के लिए दो विशाल पंडाल में 108 कुंड का निर्माण किया गया है. विशाल मंच का भी निर्माण किया गया है. मंच से प्रवचन, संगीत, भजन आदि प्रवाह होगी. जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरुबाजार के विशाल मैदान में पीले कपड़ों से भव्य पंडाल का निर्माण हुआ है. कई तोरण द्वार बनाये गये हैं. महायज्ञ में प्रवचन कर्ता शांतिकंुज हरिद्वार के टोली नायक प्रदीप अवस्थी, मायाचंद्र भारद्वाज, यशवंत कुमार, उमेश यादव का पदार्पण हो गया है. गायत्री परिवार के संयोजक उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार में पहली बार मातो गायत्री की चौबीस प्रतिमा के साथ विराट महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. इस कार्य में सभी का सहयोग आवश्यक है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय गायत्री परिवार बरारी प्रखंड, अध्यक्ष मधु सुदन मेहता, यज्ञ समिति अध्यक्ष राजीव भारती, श्याम सुंदर केडिया, महेंद्र दीक्षित, जन्मेजय चौरसिया, सरदार राम प्रताप सिंह, सावित्री देवी, बबीता देवी साह, दामोदर साह, उपेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश, ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, आशुतोष चौधरी, संतराम सिंह, नीरज कश्यप उर्फ हिटलर यादव, जितेंद्र भगत, पिंटू जायसवाल, शरद भारद्वाज, नीमा देवी, विकास चौधरी, जानकी देवी सिंह ने बताया कि महायज्ञ में कटिहार जिला के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद सहित जिला के अधिकारी भी शरीक होंगे.
BREAKING NEWS
आज निकलेगी कलश शोभा यात्रा
आज निकलेगी कलश शोभा यात्रा -108 कुंडलीय विराट गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूरी फोटो नं. प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के जागेश्वर उच्च विद्यालय के विशाल मैदान में 108 कुंडलीय विराट गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी. 108 यज्ञ कुंड का निर्माण किया गया है. महायज्ञ के लिए मैदान सज कर तैयार है. गुरुवार को विशाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement