कटिहार : कटिहार- बरौनी रेल खंड सेमापुर स्टेशन के दुर्गापुर ग्राम के समीप एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से शनिवार को हो गयी. घटना के संबंध में स्थानीय रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार शिवनारायण राम की पत्नी जो सुन नहीं सकती थी. वह बकरी को रेल ट्रेक से भगा रही थी. उसी क्रम में पीछे से आती राजधानी ट्रेन के चपेट में आ गयी. चुकी राजधानी का पायलट काफी देर से ट्रेन का हॉर्न बजा रहा था, लेकिन उक्त महिला नहीं सुन पा रही थी.