राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत को लेकर बैठक
कटिहार : 12 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत को लेकर जिले के विभिन्न अंचलों से आये अंचल पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को व्यवहार स्थित एडीआर भवन में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता फैमिली कोर्ट के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश चंद्रशेखर प्रधान ने की.
उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को होने वाले मेगा लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश प्रथम शशिधर विश्वकर्मा ने कहा कि 12 दिसंबर को भूमि विवाद से जुड़े मामलों का समझौता के आधार पर निष्पादन किया जा सकेगा.
नामांतरण संबंधी वाद भी निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर जिले के भू-अर्जन पदाधिकारी सहित कटिहार सदर, बरारी, समेली, हसनगंज, कोढ़ा, बलरामपुर, प्राणपुर, बारसोई, कुरसेला आदि उपस्थित थे.