21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमकल कर्मियों के पास संसाधन की कमी

दमकल कर्मियों के पास संसाधन की कमी कटिहार. आपदा विभाग को लेकर सूबे में करोड़ों करोड़ की राशि व्यय की जाती है लेकिन सरकार का अग्निशमन विभाग की ओर ध्यान भी आकृष्ट नहीं हो पाता है. सभी प्रकार के संसाधन के अभाव में यह विभाग भी दम तोड़ती नजर आ रही है. अगर अग्नि विभाग […]

दमकल कर्मियों के पास संसाधन की कमी कटिहार. आपदा विभाग को लेकर सूबे में करोड़ों करोड़ की राशि व्यय की जाती है लेकिन सरकार का अग्निशमन विभाग की ओर ध्यान भी आकृष्ट नहीं हो पाता है. सभी प्रकार के संसाधन के अभाव में यह विभाग भी दम तोड़ती नजर आ रही है. अगर अग्नि विभाग पर एक नजर डाला जाये तो इस विभाग में सिर्फ कमी ही दिखती है. अगिनशमन विभाग में कर्मियों की कमी, वाहनों की कमी, वाहन में चालक की कमी सहित तेल से लेकर पानी की भी कमी इतना ही नही इनके पास आग बुझाने के लिए किसी प्रकार की लाईफ जैकेट भी नही है जिस कारण उन कर्मियों को बिना जैकेट के ही आग में झुलसकर आग को बुझाना इनकी मजबूरी है. इसी क्रम में बीते माह शहर के फलपट्टी में लगी आग को बुझाने में एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था. संसाधन के अभाव में दम तोड़ती विभागभारी संसाधन की कमी में यह भी विभाग दम तोड़ती नजर आती है. संसाधन के अभाव में घटना स्थल पर आक्रोशितों का कोप का भाजन इन कर्मियों व पदाधिकारियों को कभी कभी उठाना पड़ता है. दमकल जिसमें प्रशिक्षु चालक, प्रशिक्षु कर्मी होनी चाहिए लेकिन उसमें भी अभाव दिखता है. सर्वप्रथम वाहन में तेल व दमकल में पानी मायने रखता है. लेकिन कटिहार अनुमंडल सहित जिले के मनिहारी व बारसोई अनुमंडल में भी कहीं दमकल में पानी के लिए जिलें में कहीं बोरिंग की भी व्यवस्था नही है.नदी नहर के पानी से आता है मशीन में खराबीपानी के अभाव में दमकल कर्मियों को आग बुझाते बुझाते उसे घंटो सफर तय कर किसी नदी या नहर के पास जाना पड़ता है जहां से उसे पानी लाने में भी काफी मश्क्कत उठानी पड़ती है. पानी में अगर कचरा या फिर अन्य प्रकार की गंदगी पाइप में आ जाती है तो इससे मशीन भी खराब हो पड़ती है आखिर इन सभी संसाधन के अभाव में किस प्रकार अग्निशमन कर्मी आग को बुझायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें