प्रार्थना महोत्सव में भाईचारा का दिया संदेश फोटो नं. 6 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के महेश्वरी एकेडमी मैदान के प्रांगण में बेतेल चर्च एसोसिएशन की ओर से वार्षिक प्रार्थना महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीएम संजय सिंह ने किया. इस तीन दिन प्रार्थना महोत्सव का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के गायक विजय बेनेडिक्ट मुंबई और मोजेज डेविड गुजरात थे. प्रार्थना महोत्सव का मुख्य संदेश यह है कि यदि मनुष्य सच्चे मन से परमेश्वर को पुकारेगा तो परमेश्वर उनकी सुनता है तथा उनके समीप आकर उन्हें आशीर्वाद देता है. प्रभु यीशु मसीह आज के वर्तमान समय में धर्म और राजनीति के नाम में बहाये गये खून में एक होने का निमंत्रण देता है. प्रार्थना महोत्सव में संपूर्ण भारत के साथ-साथ तमाम दुनिया में शांति एवं भाईचारा बना रहे. शांति एवं तरक्की के लिए प्रार्थना भी की गयी. प्रार्थना महोत्सव का आयोजन चर्च के फादर सुभाष शामूएल सौरभ शामूएल व सुदिप्त शामूएल थे. वहीं प्रार्थना महोत्सव में पूर्णिया चर्च के सबसे बुजुर्ग सेवक रेहान इमानुएल शामूएल, डंडखोरा के पास्टर गायूस मुर्मू, नथानियल मरांडी, किशुन, अमृत लाल मंडल, रितेश दास, गौरव लाल, आशीष पाखी, अनोज मौस, डेविड अवधेश देवदूत समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
प्रार्थना महोत्सव में भाईचारा का दिया संदेश
प्रार्थना महोत्सव में भाईचारा का दिया संदेश फोटो नं. 6 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के महेश्वरी एकेडमी मैदान के प्रांगण में बेतेल चर्च एसोसिएशन की ओर से वार्षिक प्रार्थना महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीएम संजय सिंह ने किया. इस तीन दिन प्रार्थना महोत्सव का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के गायक विजय बेनेडिक्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement