कटिहार : जिले के एनएच-31 पर कुरसेला-देवीपुर के समीप शुक्रवार को स्कूल बस व ट्रक के टक्कर की घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा समेली पीएचसी में की गयी तोड़-फोड़ से शनिवार को स्वास्थ्य सेवा ठप रहा. जबकि लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है. शनिवार को सिविल सर्जन डॉ एससी झा व डीपीएम निलेश कुमार ने समेली पीएचसी जाकर स्थिति का जायजा लिया.
डीपीएम ने बताया कि पीएचसी के अधिकांश उपस्कर को आक्रोशित लोगों ने नष्ट कर दिया है. जेनेरेटर, एक्स-रे मशीन, शीशा सहित कई तरह के उपस्कर थे. जिसे शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने तोड़-फोड़ कर जला दिया. -स्वास्थ्य सेवा रहा ठपडीपीएम ने कहा कि उपस्कर के जल जाने से करीब 40 से 50 लाख का नुकसान होने का अनुमान है.
साथ ही शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवा पीएचसी में ठप रहा. वहीं नियमित टीकाकरण भी बाधित रहा. आरआइ के हजारों रुपये के वैक्सीन बरबाद हो गया. स्वास्थ्य सेवा सामान्य बनने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है. -दो दिन बाद चलेगा पोलियो अभियानजिले में रविवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होगी, लेकिन समेली प्रखंड में यह अभियान दो दिन बाद शुरू होगी.
पोलियो वैक्सीन के रखने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से रविवार से समेली प्रखंड में पोलियो अभियान की शुरुआत नहीं हो सकेगी. उन्होंने कहा कि समेली प्रखंड को छोड़ कर शेष सभी प्रखंडों में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार से हो जायेगी.
-स्वास्थ्य कर्मी दहशतजदाशुक्रवार को हुई घटना के बाद पीएचसी समेली में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत व्याप्त है. शनिवार को स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक पीएचसी तो पहुंचे लेकिन अंदर में भय व्याप्त था. डीपीएम ने भी कहा कि शुक्रवार को लोगों ने जिस तरह की स्थिति उत्पन्न की थी. उससे आज भी स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत व्याप्त था.