मृतक के परिजनों को मिलेगा चार-चार लाख – डीएम
कटिहार : एनएच-31 पर कुरसेला देवीपुर के समीप स्कूल बस व ट्रक में हुई टक्कर के बाद घटना में दो बच्ची सहित चार लोगों की मौत हुई है. जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे में मरे चारों लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता राकेश रमण को घटनास्थल पर भेजा गया है. इधर, डीसीएलआर राकेश रमण ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गयी है. मामला पूरी तरह सामान्य व नियंत्रण में है.