कटिहार : मालदा पैसेंजर ट्रेन से बम बरामदगी के पांच दिन बाद भी रेल पुलिस का हाथ अब तक खाली है. घटना में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह बम रखने वाले यात्री कहां के थे और किस स्टेशन पर बम को रखा गया. हालांकि ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से खुलती है.
कटिहार रेल सुरक्षा बल मामले को लेकर अनुसंधान कर रही है और बंगाल रेल पुलिस से भी संपर्क साधे हुए है, ताकि उक्त मामला का शीघ्र उद्भेदन हो सके. बताते चले कि 14 नवंबर की रात मालदा से खुलने वाली कटिहार-मालदा पैसेंजर ट्रेन में बम मिलने की सूचना रेलवे पुलिस को हुई. सूचना प्राप्त होते ही जीआरपी सहित आरपीएफ में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही संयुक्त रूप से आरपीएफ व जीआरपी ने छापेमारी अभियान चलाया और 14 जिंदा देसी बम बरामद किया. बम की सूचना मिलते ही ट्रेनों व प्लेटफाॅर्म पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. इस बीच बम निरोधक दस्ता ने बम को निष्क्रिय किया.