13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों छठ व्रतियों ने लगायी गंगा में डुबकी

हजारों छठ व्रतियों ने लगायी गंगा में डुबकी आस्था. वाहनों व पैदल चल कर गंगा तट पर पहुंच रहे थे श्रद्धालु फोटो नं. 30 कैप्सन- गंगा स्न्नान करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, कुरसेलाछठ महापर्व पर व्रतियों ने गंगा में डुबकी लगा कर व्रत अनुष्ठान प्रारंभ किया. गंगा स्नान के लिए व्रती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. […]

हजारों छठ व्रतियों ने लगायी गंगा में डुबकी आस्था. वाहनों व पैदल चल कर गंगा तट पर पहुंच रहे थे श्रद्धालु फोटो नं. 30 कैप्सन- गंगा स्न्नान करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, कुरसेलाछठ महापर्व पर व्रतियों ने गंगा में डुबकी लगा कर व्रत अनुष्ठान प्रारंभ किया. गंगा स्नान के लिए व्रती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. छठ व्रती महिलाएं ट्रैक्टर सहित विभिन्न वाहनों व पांव पैदल गंगा के तटों तक पहुंचे. त्रिमोहनी गंगा तटों से लेकर खेरिया घाट मलेनियां व तीनटेंगा के तटों पर गंगा स्नान के लिए महिला पुरुष छठ व्रती की भीड़ बनी रही. गंगा स्नान करने वाले छठ व्रतियों के भीड़ से सड़कों का आवागमन व्यस्त बना रहा. क्षेत्र सहित सीमावर्ती रूपौली, भवानीपुर प्रखंड के अलावा समेली, पोठिया आदि स्थानों से तकरीबन पचास हजार के करीब श्रद्धालुओं ने विभिन्न तटों पर गंगा में डुबकी लगा कर महापर्व का व्रत अनुष्ठान प्रारंभ किया, जिसे लेकर सुबह से ही गंगा नदी किनारे व्रतियों की भीड़ बढ़ने लगी थी. व्रत स्नान के लिए सबसे अधिक भीड़ कोसी गंगा के त्रिमोहनी तट पर रही. महिला व्रतियों के साथ महापर्व का वत्र रखने वाले पुरुषों ने भी गंगा में डुबकी लगायी. गंगा तटों तक ट्रैक्टरों से आवागमन बीच व्रतियों को दियारा रास्ते में परेशानियां झेलनी पड़ी. महापर्व आस्था के आगे व्रतियों की परेशानियां कम पड़ गयी. बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार से व्रतियों का गंगा स्नान करने का सिलसिला बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें