कटिहार: नेम-निष्ठा, आस्था व विश्वास का महापर्व छठ को लेकर बुधवार को शहर में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस वर्ष छठ व्रतियों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. पूजन सामग्री सहित फल, सूप, टोकरी आदि की खरीदारी में पसीने छूट रहे हैं. हाल ही में आये चक्रवाती तूफान व बारिश से व्यापक क्षति पहुंची है. जिसका असर बाजार में साफ दिख रहा है. लोगों का कहना है कि इस वर्ष छठ पर्व करने में बजट बिगड़ जा रहा है. इसके लिए महंगाई को लोग कोस रहे हैं. शहर के न्यू मार्केट से लेकर बाटा चौक तक सिर्फ छठ पूजन सामग्री से संबंधित ही दुकान दिखाई पड़ रही है. जहां जिले भर से हजारों की संख्या में छठ व्रती पूजन सामग्री की खरीदारी करने के लिए उमड़े हुए थे. इनमें काफी संख्या महिलाओं की थी. छठ पर्व की शुरुआत बुधवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. गुरुवार को खरना पर्व को लेकर श्रद्धालु अभी से जुट गये है. दूसरे दिन भी छठ पूजन के समान की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद जतायी गयी है. इधर दुकानदारों ने भी इसके लिए अपने स्तर पर पूजा के समान की व्यापक पैमाने पर स्टॉक किया है.
BREAKING NEWS
पूजन सामग्री के लिए उमड़ी भीड़
कटिहार: नेम-निष्ठा, आस्था व विश्वास का महापर्व छठ को लेकर बुधवार को शहर में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस वर्ष छठ व्रतियों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. पूजन सामग्री सहित फल, सूप, टोकरी आदि की खरीदारी में पसीने छूट रहे हैं. हाल ही में आये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement