बलरामपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागंठबंधन को बिहार विधानसभा चुनाव में अपार बहुमत मिलने पर बलरामपुर के महागंठबंधन कार्यकर्ताओं ने जदयू नेता ख्वाजा शाहिद हुसैन के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ, राजद अध्यक्ष मो मसीउर रहमान, कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विजय जुलूस बलरामपुर हाट से शाहपुर, भीमीयाल, महिशाल आदि चौक-चौराहे में भ्रमण कर लालू-नीतीश जिंदाबाद के नारे लगाये. इस दौरान ख्वाजा शाहिद हुसैन ने कहा कि बिहार चुनाव ने देश को नयी दिशा दी है. अब देश में बिहार के विकास का मॉडल चलेगा. वहीं जदयू अध्यक्ष मो अशरफ ने कहा कि बिहार में विकास के नाम पर सत्ता में वापसी हुई है.
पांच बजे तक बिहार में विकास कार्य और तेजी से होगा. इस अवसर पर मुख्तार आलम, सागर यादव, राम प्रकाश महतो, नेहाल अख्तर, अब्दुल जब्बार, सद्दाम हुसैन, सुरेश राय, मो इसराईल, मो हाशिम, प्रकाश चंद्र दास, राजेंद्र राय, मो यूसुफ, अबू तालीब, मो तनजील, मो अयूब आलम आदि उपस्थित थे.