कटिहार: प्रखंड के कटिहार पंचायत के दिग्घी कटिहार स्थित सार्वजनिक काली मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने फीता काट कर किया.
विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुफस्सिल थाना प्रभारी किंग कुंदन उपस्थित थे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के मुख्य संरक्षक सह जिप सदस्य सत्य नारायण ऋषि ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि काली मंदिर के बगल में एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा. ताकि ग्रामीणों को शादी-विवाह एवं अन्य अवसरों पर इसका लाभ मिल सके. वही जिला परिषद सदस्य श्री ऋषि ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेला में प्रत्येक दिन नाटक का मंचन होगा. जिसमें जिले सहित अन्य जिलों के नाटक मंडली भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि छह नवंबर को आदिवासी नृत्य का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जीतने वाले को पूर्व मंत्री राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो एवं जिप अध्यक्ष पति राम निवास उर्फ पागल यादव के हाथों पुरस्कृत किया जायेगा.
इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष भवेश सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप मंडल, सचिव ठाकुर मरांडी, उपसचिव अजय सोरेन, कोषाध्यक्ष उमेश कामती, अरूण कामती, राजू रमानी, गौतम कुमार, मनीष कुमार, मुन्न तिवारी सहित जागृति क्लब के सभी सहयोगी आदि उपस्थित थे.