बैरिया की टीम ने जीता खिताबफोटो नं. 34 कैप्सन-प्रसन्न मुद्रा में विजयी टीम के खिलाड़ी.अमदाबाद. गोल्डेन युवा क्लब बैरिया में चल रहे 12 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को समाप्त हो गयी. इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग लिया था. गोल्डेन युवा क्लब बैरिया के अध्यक्ष मो मसौवर आलम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड राज्यों का कुल 16 टीम हिस्सा लिया था. श्री आलम ने कहा कि कहा कि फाइनल मैच में बैरिया एवं कुमारीपुर के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें बैरिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर निर्धारित ओवरों में 71 रन बनाये. वहीं कुमारीपुर के प्रदेश की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 36 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह बैरिया की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया. इस प्रतियोगिता में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले मो मोहित को मैन ऑफ द सिरीज दिया गया. उधर इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को मुखिया पति मो मनौवर आलम एवं गोल्डेन युवा क्लब के अध्यक्ष मो मसौवर आलम ने संयुक्त् रूप से ट्रॉफी का वितरण किया गया. मौके पर कप्तान धन्नी रजा, मो तसरीफ, पप्पू राज, छोटू सहिल राज, साजन बाबू, राजिक, जुल्फेकार अमित राज आवेद, तुफेल आदि लोग मौजूद थे.
बैरिया की टीम ने जीता खिताब
बैरिया की टीम ने जीता खिताबफोटो नं. 34 कैप्सन-प्रसन्न मुद्रा में विजयी टीम के खिलाड़ी.अमदाबाद. गोल्डेन युवा क्लब बैरिया में चल रहे 12 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को समाप्त हो गयी. इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग लिया था. गोल्डेन युवा क्लब बैरिया के अध्यक्ष मो मसौवर आलम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement