14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिन जाम से जूझता रहा शहर

पूरे दिन जाम से जूझता रहा शहर फोटो संख्या-4,5 कैप्सन-शहीद चौक पर जाम की स्थिति.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के लोग पूरे दिन शुक्रवार को जाम से जूझते रहे. हाल यह था कि लोग घंटों जाम में फंस कर परेशान होते रहे. जाम को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस नदारत थी. लगातार चुनावी भागदौड़ के बाद शहर में […]

पूरे दिन जाम से जूझता रहा शहर फोटो संख्या-4,5 कैप्सन-शहीद चौक पर जाम की स्थिति.प्रतिनिधि, कटिहारशहर के लोग पूरे दिन शुक्रवार को जाम से जूझते रहे. हाल यह था कि लोग घंटों जाम में फंस कर परेशान होते रहे. जाम को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस नदारत थी. लगातार चुनावी भागदौड़ के बाद शहर में इस तरह की भीड़ देखने को मिली. एक भी पथ ऐसा नहीं बचा था जहां जाम से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा हो. दरअसल शहर की सड़कें पहले से सकरी है. उपर से सड़क पर चार चक्का व दो पहिया वाहनों के खड़ा कर देने से जाम की स्थिति विकराल हो जा रही है. -जीआरपी चौक से शहीद चौक लगा जाममतदान का कार्य होने के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों का जत्था ट्रेनों से रवाना होने के लिए जीआरपी चौक व उसके आगे बस से उतरने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. सुबह करीब 10.30 बजे लगी इस जाम के कारण पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया. दरअसल उस समय ऑफिस, कोर्ट कचहरी का समय होने की वजह से लोगों का आना जाना अधिक होता है. ऐसे समय में मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों के लगा दिये जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. जाम को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के एक भी जवान मौजूद नहीं थे. इसके कारण लोगों को अपना राह बदलकर चलने को विवश होना पड़ा. -विनोदपुर रोड में घंटों लगा जामशहर के विनोदपुर रोड में दोपहर करीब 1.30 बजे जाम लग गया. जाम लगने की मुख्य वजह सड़क पर चार चक्का वाहन व दो चक्का वाहनों के लगाने के कारण हुई. जाम ऐसा लगा कि घंटे भर से अधिक समय तक लोग जाम से निकल नहीं पाये. लोग पुलिस, प्रशासन को कोसने के अलावा कुछ कर भी नहीं पा रहे थे. दरअसल इस रोड में सड़क किनारे ही वाहनों को खड़ा किया जाता है, जिससे रोज जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जाम में सैकड़ों वाहन रोज फंसते हैं. लेकिन सड़क पर वाहन लगाने का विरोध किसी के द्वारा नहीं किया जाता है. जब तक सड़क पर वाहन खड़ी होती रहेगी, तब-तक जाम से छुटकारा मिलना संभव नहीं है. -गर्ल्स स्कूल रोड व न्यू मार्केट में भी जामशहर के गर्ल्स स्कूल रोड, एमजी रोड, मंगल बाजार, न्यू मार्केट सहित अन्य सड़कों पर शुक्रवार को जाम की समस्या उत्पन्न हुई. सबसे अधिक परेशानी न्यू मार्केट में देखने को मिली. सड़क के बीचों-बीच सब्जी की दुकान लगाने की वजह से यहां हमेशा जाम की समस्या आम बात है. इस दिशा में प्रशासन व नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. -पार्किंग स्थल बनने से होगा समस्या का निदानशहर में जब-तक पार्किंग स्थल नहीं बनेगा, तब-तक जाम की समस्या का निदान नहीं होगा. पार्किंग के अभाव में लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे ही खड़ी करते हैं. यही नहीं ऑटो, रिक्शा भी सड़क किनारे ही लोग खड़ा करते हैं. इस दिशा में नगर निगम व जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें