कटिहार : चुनाव की मतदान प्रक्रिया को समाप्त होते ही बाहर आये अर्धसैनिक बल यथास्थान वापस होने लगे हैं, जिसका नजारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते देखा गया. ज्ञात हो कि विगत एक माह से अर्धसैनिक बल कटिहार जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग के द्वारा व्यवस्थित कराया गया था.
स्टेशन परिसर में अर्धसैनिक बलों की भीड़ मानो सैनिक छावनी में तब्दील हो चुका था. इन अर्धसैनिक बलों से शुल्क लेकर आम्रपाली ट्रेन में सैनिक बॉगी लगायी गयी है ताकि वे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके. अर्धसैनिक बल के जवान अपने साथ लाये जरूरी सामानों को भी अपने साथ ले जाने की भी व्यवस्था कर ली. -स्पेशल ट्रेन में नहीं मिल रही थी जगहजवानों को स्पेशल ट्रेन रहने के बावजूद बैठने के लिए सीट नहीं मिल रही थी.
ऐसे में जवानों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि व्यवस्था काफी घटिया है. दरअसल चुनाव कार्य से लौटने के लिए जवानों को स्पेशल ट्रेन से भेजा जा रहा था. भारी भरकम समानों के साथ जवान जब ट्रेन में चढ़ेतो उनके लिए जगह कम पड़ गयी. -घंटों स्टेशन में बनी रही गहमा-गहमीकटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो व तीन पर जवानों के कारण घंटों तक गहमा गहमी बनी रही. ट्रेन रवाना होने के बाद स्टेशन परिसर खाली हुआ.